विभिन्न सुविधाएं विकसित करने रियायती दर पर होगा भू-खंड आबंटन
रायपुर/नवप्रदेश। Dream Project : जी हां, नवा रायपुर अटल नगर की बसाहट को तेजी से विकसित और व्यवस्थित शहर बनाने काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को कुछ ऐसा ही निर्देश दिया। आपको ज्ञात होगा कि, नवा रायपुर अटल नगर में बसाहट और जनसुविधाएं बढ़ाने नये और पुराने शहर के मध्य बसाहट के कार्य को विशेष प्राथमिकता दिया जा रहा है।
बैठक में अधिकारियों ने जानकारी दी कि इसके लिए होटल, हास्पिटल, कालेज, सिविक सेंटर, ट्रांसपोर्ट हब जैसी विभिन्न सुविधाएं (Dream Project) विकसित करने रियायती दर पर भूखंड आबंटन किया जाएगा। इसी प्रकार नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण द्वारा शासन को 689 करोड़ रूपए की राशि की 2732 एकड़ भूमि का आबंटन किया गया है।
1000 बिस्तरीय अस्पताल पहली प्राथमिकता
कोविड के कारण विगत दो वर्षों से अस्पतालों की उपयोगिता को महसूस किया गया, लिहाजा नए बसाहट में हॉसपिटल को पहली प्राथमिकता देते हुए सेक्टर-18 के 25 एकड़ क्षेत्र में 1000 बिस्तरीय अस्पताल तथा सेक्टर-28 में स्नातक महाविद्यालय का निर्माण किया जा रहा है।
इसी तरह उच्च स्तरीय पूर्णत: आवासीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय और सेक्टर-25 में हाट-बाजार निर्माण कार्य प्राथमिकता (Dream Project) से लिया गया है। इसके अलावा खेल का मैदान, कोटराभाटा-पलौद में आदर्श गौठान और सेक्टर-24 में बायोडायवर्सिटी पार्क का निर्माण सहित 200 हेक्टेयर में वृक्षारोपण तथा नवा रायपुर अटल नगर के लेयर-1 में स्थित 10 ग्रामों में ग्राम विकास योजना संबंधी कार्य शामिल है।
कमल विहार के 14 सेक्टरों के कार्य पूर्ण
कमल विहार के 19 सेक्टरों में से 14 सेक्टरों के कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। शेष 5 सेक्टरों का कार्य प्रगति पर है, इसे दिसम्बर 2021 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके अलावा इन्द्रप्रस्थ योजना में 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गए हैं। इसके शेष कार्यों को भी इसी वर्ष दिसम्बर तक पूरा कर लिया जाएगा। वर्तमान में कमल विहार योजना में 2048 आवास और इन्द्रप्रस्थ योजना में 1840 आवास पूर्णता की ओर हैं।
कोविड के कारण तीन माह शून्य घोषित
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल अधिकारियों ने बताया कि व्यवसायिक तथा आवासीय भवनों के फ्री-होल्ड (Dream Project) करने का कार्य के तहत 11937 संपत्तियों का फ्री-होल्ड किया गया है। कोविड-19 के कारण माह अप्रैल, मई एवं जून 2021 को शून्य घोषित कर लंबित अवधि के ब्याज में छूट दी गई है।
इसके अलावा स्व-वित्तीय योजना अंतर्गत बकाया राशि का एक मुश्त भुगतान करने पर 616 हितग्राहियों को लंबित अवधि के ब्याज राशि में शत-प्रतिशत छूट दी गई। इसी तरह भाड़ा क्रय योजना अंतर्गत 157 हितग्राहियों को सम्पूर्ण बकाया राशि जमा करने पर विलंबित अवधि के ब्याज में पूर्ण छूट दी गई।