Site icon Navpradesh

DRDO Apprentice Recruitment : डिफेंस टेक्नोलॉजी सेक्टर में करियर बनाने का मौका, DRDO ने अप्रेंटिस पदों पर निकाली भर्ती

DRDO Apprentice Recruitment

DRDO Apprentice Recruitment

DRDO Apprentice Recruitment : रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने हैदराबाद स्थित अपने अनुसंधान केंद्र में प्रशिक्षु पदों (Apprentice Posts) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 27 सितंबर से 28 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल DRDO की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। यह भर्ती युवाओं को डिफेंस टेक्नोलॉजी सेक्टर (DRDO Apprentice Recruitment) में करियर बनाने का सुनहरा अवसर दे रही है।

195 प्रशिक्षु पदों पर भर्ती

इस भर्ती अभियान में कुल 195 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें शामिल हैं

40 स्नातक प्रशिक्षु पद (Graduate Apprentice Posts)

20 तकनीशियन/डिप्लोमा प्रशिक्षु पद (Technician, Diploma Apprentice Posts)

135 आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस पद (ITI Trade Apprentice Posts)

योग्यता और आवश्यक दस्तावेज

स्नातक अप्रेंटिस (Graduate Apprenticeship) के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित इंजीनियरिंग शाखा, जैसे मैकेनिकल या केमिकल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए। तकनीशियन अप्रेंटिस के लिए संबंधित विषय में डिप्लोमा आवश्यक है। वहीं, आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस (ITI Trade Apprentice) पदों के लिए फिटर, वेल्डर, टर्नर, मशीनिस्ट, डीजल मैकेनिक, ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल), इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, सीओपीए या लाइब्रेरी असिस्टेंट में आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए।

आयु सीमा और चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में छूट आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमों के अनुसार मिलेगी। उम्मीदवार की आयु की गणना 1 सितंबर 2025 से की जाएगी। चयन प्रक्रिया में शैक्षणिक योग्यता और तकनीकी क्षमता (DRDO Apprentice Recruitment) को आधार बनाया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण भी होगा।

वजीफा (Stipend)

सफल उम्मीदवारों को वजीफा भी दिया जाएगा। स्नातक अप्रेंटिस को ₹9,000 प्रतिमाह और डिप्लोमा अप्रेंटिस को ₹8,000 प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलेगा। आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस को भी नियमों के अनुसार मानदेय दिया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार DRDO की आधिकारिक अधिसूचना देखें।

आवेदन कैसे करें

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले भर्ती अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें और सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह अवसर रक्षा अनुसंधान संगठन (DRDO Apprentice Recruitment) में भविष्य बनाने का अहम मौका है।

Exit mobile version