Site icon Navpradesh

कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. स्मित श्रीवास्तव प्राध्यापक पद पर पदोन्नत

Dr smit shrivastava promotetd, cg govt medical education department, navpradesh,

dr smith shrivastava promoted

Dr Smit Shrivastava promoted : श्रीवास्तव प्रदेश के पहले ऐसे कॉर्डियोलॉजिस्ट हैं, जिन्हें प्रोफेसर के पद पर पदोन्नत किया गया है

रायपुर। Dr Smit Shrivastava promoted : प्रदेश की राजधानी रायपुर स्थित पं. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में पदस्थ कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. स्मित श्रीवास्तव को प्राध्यापक के पद पर पदोन्नत किया गया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग में लंबे समय से लंबित पदोन्नति प्रक्रिया लंबित थी।

अब प्रमोशन ऑर्डर जारी किए गए हैें। इसके तहत अलग अलग पदों पर कार्यरत चिकित्सक पदोन्नत हुए हैं। जारी आदेश के मुताबिक 108 चिकित्सकों का प्रमोशन हुआ है।

असिस्टेंट प्रोफेसर से प्रोफेसर पद पद पदोन्नति प्राप्त कुछ चिकित्सक ऐसे हैं, जिन्हें अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों में नियुक्त किया गया है। जबकि कुछ ऐसे भी हैं, जिन्हें पूर्व के मेडिकल कॉलेजों में ही यथावत रखा गया है।

इसी क्रम में डॉ स्मित श्रीवास्तव (Dr Smit shrivastava promoted) को भी प्रोफेसर पद पर पदोन्नति मिली है। श्रीवास्तव प्रदेश के पहले ऐसे कॉर्डियोलॉजिस्ट हैं, जिन्हें प्रोफेसर के पद पर पदोन्नत किया गया है।

Exit mobile version