Site icon Navpradesh

budget 2020 : करदाताओं को राहत ऐतिहासिक व क्रांतिकारी- डॉ. रमन सिंह

former cm dr raman singh corona positive, navpradesh,

former cm dr raman singh corona positive,

रायपुर। भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह (dr. raman singh) ने टैक्स स्लैब (Tax slab) में प्रस्तावित बदलाव से करदाताओं (Taxpayers by change) को दी जाने वाली राहत (relief) को ऐतिहासिक व क्रांतिकारी बताया है।

Budget 2020: इंकम टैक्स में 5 से 10% तक छूट, 5 लाख तक कमाने वाले कर मुक्त, लेकिन…

उन्होंने कहा कि इससे मध्यमवर्गीय करदाताओं को काफी राहत होगी और कर चोरी पर नियंत्रण स्थापित होकर सकल राजस्व आय में इजाफा होगा जो देश के विकास को नई गति देगा। केन्द्रीय बजट में शिक्षा, रोजगार, कृषि, स्वास्थ्य समेत सभी क्षेत्रों के लिए जो प्रस्ताव रखा गया है, निश्चित ही देश को नई ऊर्जा और नए विश्वास के धरातल पर आगे ले जाएगा।

Budget 2020 : एलआईसी में भी अपनी बड़ी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, बजट में ऐलान

डॉ. सिंह ने कहा कि आधारभूत ढांचा के लिए एक सौ लाख करो? रुपयों का प्रावधान करके केन्द्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि केन्द्र सरकार समाज के सभी वर्गों के हितों के प्रति सजग है। डॉ. सिंह ने राष्ट्रीय पुलिस युनिवर्सिटी और नेशनल फोरेंसिक साइंस युनिवर्सिटी के प्रस्ताव से इस दिशा में सार्थक कार्य का भरोसा जगा है। डॉ. सिंह ने सकल विकास दर (जीडीपी) के लक्ष्य को भी मजबूत अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ते कदम का प्रतीक बताया है।

वित्त मंत्री ने बजट भाषण में सुनाई कविता, मोदी सरकार की तुलना, विपक्ष लाल

Exit mobile version