प्रारंभिक रूझान के बाद पूर्व सीएम ने कहा, केन्द्र में फिर बनेगी भाजपा की सरकार

प्रारंभिक रूझान के बाद पूर्व सीएम ने कहा, केन्द्र में फिर बनेगी भाजपा की सरकार

रायपुर । बीते पांच साल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल को जनता ने बखूबी समझा है और वर्तमान में आ रहे प्रारंभिक रूझान इस बात का इशारा कर रहे हैं कि केन्द्र में एक बार फिर से मोदी जी की सरकार बनेगी।
यह कहना है कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह का। भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में डा. रमन सिंह ने कहा कि वर्तमान में मिल रहे रूझान से भाजपा को काफी सीटें मिलती दिख रही हैं। आमचुनाव में देशवासियों ने सोच-समझकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को बदनाम करने की पुरजोर कोशिश की है। अभी जो रूझान मिल रहा है उससे भाजपा को 320 से 350 सीट तक मिलने की उम्मीद दिख रही है। बीते पांच साल में मोदी सरकार ने जो काम किया है उसका परिणाम अब सामने आ रहा है। कांग्रेस के कई दशकों के कार्यकाल और मोदी जी के पांच साल के कार्यकाल की तुलना करना गलत है। केन्द्र की मोदी सरकार ने गरीबों के लिए मकान बनाने, गैस चूल्हा बांटने, जनधन योजना, आयुष्मान योजना जैसी कई जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की है। जनता ने इसे काफी सराहा भी है, यही वजह है कि देशवासियों ने काफी सोच-समझकर वोट किया है, वर्तमान में छत्तीसगढ़ में भाजपा आगे चल रही है, शाम तक यह यह आंकड़ा जीत में तब्दील हो जाएगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *