Site icon Navpradesh

Dr. Raman ki PC : पूर्व CM डॉ. सिंह ने बताई कांग्रेस की जीत और BJP की हार की वजह…देखें

Ex CM ki PC : Former CM Dr. Singh told the reason for Congress's victory and BJP's defeat...see

Ex CM ki PC

रायपुर/नवप्रदेश। Dr. Raman ki PC : भानुप्रतापपुर का चुनाव परिणाम को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रेस वार्ता लेकर राज्य सरकार पर आरोप लगाया। उन्होंने सावित्री मंडावी की जीत को सहनुभूति माना साथ ही चुनाव के ऐन वक्त बीजेपी प्रत्याशी पर दुष्प्रचार करने का आरोप भी लगाया।

पूर्व सीएम रमन सिंह (Dr. Raman ki PC) ने भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पर षड्यंत्र पूर्वक चुनाव जीतने का लगाया आरोप है। उन्होंने जीत के लिए सावित्री मंडावी को बधाई भी दी है। पूर्व सीएम ने भानुप्रतापपुर में हार की वजह बताते हुए कहा कि, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत की, वोटिंग परसेंटेज भी बढ़ाया, लेकिन कांग्रेस ने षड़यंत्रपूर्वक काम किया और तीन साल पुराने मामले को लेकर भाजपा प्रत्याशी को बदनाम दिया। प्रोपगेंडा फैलाया, कोर्ट से उन्हें राहत भी मिली, लेकिन कांग्रेस दुष्प्रचार करती रही। कांग्रेस का षड़यंत्र था, जिसकी वजह से भाजपा इस चुनाव में पीछे रह गयी।

पूर्व सीएम ने गुजरात चुनाव में शानदार जीत को लेकर कहा कि गुजरात में भाजपा की शानदार जीत भविष्य के संकेत दे रही है। वहीं हिमाचल चुनाव में हार पर बयान दिया कि हिमाचल में कांग्रेस की जीत पर कहा कि भाजपा में हार का अंतर केवल 1% हुआ। हिमाचल चुनाव में कांग्रेस का सबसे खराब प्रदर्शन रहा। रमन सिंह ने दावा किया कि केंद्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी।

ED- IT की ताबड़तोड़ कार्रवाई पर बड़ा बयान दिया

छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय और सेंट्रल आईटी की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आज रायपुर में बड़ा बयान दिया है। डॉ. रमन सिंह ने अपने रायपुर से निवास में मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए कहा कि सेंट्रल एजेंसियों की टीमें यहां आ नहीं रही, बल्कि यहां बैठी हुई हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जिस तरह से भ्रष्टाचार हो रहा है, उस पर पूरी तरह से ईडी और आईटी की नजर है। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा है कि दोषी और भ्रष्टाचारी किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे, बल्कि समय के साथ सब का पर्दाफाश होगा।

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Dr. Raman ki PC) ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, ‘जहां-जहां करप्शन है, वहीं ED जाएगी। जहां गुड़ है, मक्खी वहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि ‘छत्तीसगढ़ में ईडी और आईटी की टीमें आई नही है बल्कि स्थाई रूप से यहां बैठी हुई हैं। ED और IT की कार्रवाई अभी शुरू हुई है। जो जो लोग करप्शन में लिप्त हैं। जो लोग कम्बल ओढ़कर बैठे हुए हैं, जिन लोगों के हाथ और चेहरे कोयले से रंगे हैं, वो लोग बचेंगे नहीं, उन सब पर कार्रवाई होगी।’

Exit mobile version