Site icon Navpradesh

Dr. Mansukh Mandviya : डॉ. मनसुख मांडविया इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की स्क्रीनिंग और टेस्टिंग व्यवस्था की समीक्षा की

नई दिल्ली, नवप्रदेश। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया आज इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे गए और कुछ देशों में कोविड-19 के मामलों की वृद्धि को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की स्‍क्रीनिंग और टेस्टिंग व्यवस्था की समीक्षा (Dr. Mansukh Mandviya) की।

डॉ. मनसुख मांडविया ने आरटी-पीसीआर जांच व्‍यवस्‍था तथा एयर सुविधा पोर्टल की समीक्षा की। यह पोर्टल पहली जनवरी, 2023 से प्रारंभ किया गया है। डॉ. मनसुख मांडविया हवाईअड्डा स्वास्थ्य संगठन कार्यालय (एपीएचओ) गए और वहां उपस्थित अधिकारियों से बातचीत भी की।

उन्‍होंने कहा कि 6 उच्च जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों के लिए अब भारत की यात्रा शुरू करने के 72 घंटों के भीतर एयर सुविधा पोर्टल पर अपनी नेगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट अपलोड करना अनिवार्य है, जबकि अन्य देशों के यात्रियों को भारत पहुंचने पर उनका हवाई अड्डों पर रैंडम रूप से जांच की रही (Dr. Mansukh Mandviya) है।

उन्‍होंने कहा, “यह सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है कि किसी भी नए वेरिएंट की शक्ति और व्‍यवहार को समझने के लिए किसी भी पॉजिटिव मामले का जीनोम अनुक्रमण तुरंत किया जाए।”

चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और अमेरिका जैसे विश्‍व के कुछ देशों में कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या से उत्पन्न चुनौती को रेखांकित करते हुए, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड-19 के नए और उभरते वेरिएंट के खिलाफ तैयार तथा सतर्क रहने के महत्व पर बल (Dr. Mansukh Mandviya) दिया।

उन्होंने अधिकारियों को पूरी तरह से तैयार रहने का निर्देश दिया और लोगों से कोविड उपयुक्त व्यवहारों का पालन करने तथा टीका लगवाने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी कहा कि केन्द्र सरकार उभरते हुए कोविड-19 परिदृश्य में कारगर तैयारी तथा प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय कर रही है।

Exit mobile version