Site icon Navpradesh

हरवीन सराओ ने जीता 10 मीटर एयर पिस्टल का स्वर्ण

नयी दिल्ली । भारत का कई बार प्रतिनिधित्व कर चुकी पंजाब की हरवीन सराओ ने यहां डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रही 19वीं कुमार सुरेंद्र सिंह मेमोरियल निशानेबाजी प्रतियोगिता में बुधवार को महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया।
हरवीन ने फाइनल में 240.4 का स्कोर कर स्वर्ण जीता जबकि तेलंगाना की युवा निशानेबाज ईशा गुप्ता ने 238.9 के स्कोर के साथ रजत और रेलवे की रुचिता विनेरकर ने कांस्य पदक जीता।
पंजाब के अनहद जवांडा ने पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में 28 का स्कोर कर स्वर्ण अपने नाम किया। राजस्थान के भावेश शेखावत को 26 के स्कोर के साथ रजत और हरियाणा के आदर्श सिंह ने 22 के स्कोर के साथ कांस्य जीता।

Exit mobile version