Site icon Navpradesh

BIG BREAKING : डॉ. आदिले के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट, डीएमई पद से हटाए गए

former dme dr adile, rape case registered against dr adile,

former dme dr adile, rape case registered against dr adile,

नवप्रदेश/ रायपुर। डॉक्टर एसएल आदिले (dr adile sacked from dme post ) को डॉयरेक्टर ऑफ मेडिकल एजुकेशन के पद से हटा दिया गया है। डॉ. आदिले के खिलाफ दुष्कर्म (allegation of rape against dr adile) के आरोप लगने के बाद यह कार्रवाई की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डीकेेएस में काम करने वाली एक युवती डीएमई डॉ.एसएल आदिले (dr adile sacked from dme post) के खिलाफ दुष्कर्म (allegation of rape against dr adile) का मामला लेकर थाने पहुंच गई।

युवती ने बताया है कि नौकरी लगाने के नाम पर डॉक्टर ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़ित युवती कांकेर जिले की रहने वाली है, घटना काफी पुरानी है। बताया जा रहा है कि दिसंबर 2017 में वह परीक्षा देने के लिए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज गई थी जहां उसका डा.आदिले के साथ परिचय हुआ था।

युवती ने शिकायत में बताया है कि नौकरी के नाम पर उन्होंने डाक्टर आदिले से सहयोग मांगा था। तब से लगातार उनसे बात होते रहती थी। इस बीच 6 जनवरी 2018 को वह किसी काम से रायपुर आई थी तब उसने अपने रिजल्ट के बारे में पूछा, इस बीच डाक्टर स्कूटी लेकर उनके पास पहुंच गया और नौकरी लगाने का झांसा देकर चर्चा करने के लिए घर चलने कहा और बताया कि घर में उनकी बेटी सहित अन्य लोग भी हैं।

लेकिन जब वहां पहुंची तो कोई नहीं था। डाॅक्टर ने उसे धमकाते हुए बर्बाद कर देने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। हिम्मत जुटाकर अब पीड़िता ने डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत का परीक्षण कराया जा रहा है- एएसपी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल ने कहा कि शिकायत तो आई लेकिन इसका परीक्षण कराने मामला महिला थाना को भेजा गया है। परीक्षण रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी। इस बीच सवाल भी उठ रहे हैं कि आखिर इतने दिनों तक युवती चुप क्यों रही? इस संबंध में डाक्टर आदिले से संपर्क करने का प्रयास किया गया पर हो नहीं पाया।

Exit mobile version