कोरबा, नवप्रदेश। कोरबा के कुसमुंडा में हुए एसईसीएल कर्मचारी की पत्नी और बेटी की हत्या से पूरा कोयलअंचल में दहल उठा है। दोनों का शव आवास के बाथरूम में मिला (Double Murder In Korba) है। मौके पर फॉरेंसिक टीम और पुलिस पहुंच चुकी है और मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
मामला कुसमुंडा के एसईसीएल के आवासीय कालोनी आदर्शनगर (Double Murder In Korba) का है। जहां जिले में स्थित एसईसीएल खदान में नियोजित कर्मचारी आरके दास की पत्नी और बेटी की हत्या कर दी गई है।
पुलिस की शुरूआती जांच में अब तक शक की सुई करीबियों पर टीकी (Double Murder In Korba) हुई है। हालांकि पुलिस पुलिस अभी जांच में लगी हुई है।