Site icon Navpradesh

Dongargarh news : स्कूली छात्रा की गला रेतकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

Murder,

डोंगरगढ़, नवप्रदेश। क्षेत्र में बुधवार शाम दिल दहला देने वाली घटना सामने आई (Murder) है। मोहारा पुलिस चौकी के तहत आने वाले ग्राम की 14 वर्षीय बालिका जो 19 जुलाई को दोपहर 3 बजे से स्कूल से छुट्टी होने के बाद गायब हो गई थी, जो स्कूल से महज 100 मीटर दूर सीसीटीवी फुटेज में एक युवक के साथ बाइक में पीछे बैठी हुई (Murder) दिखी।

बालिका का शव उसके गांव से 10 किमी दूर डंगबोरा जलाशय के समीप पहाड़ी किनारे जंगल में मिली है। यानी बालिका अपने परिचित युवक के साथ बाइक में बैठकर जलाशय (Murder) गई। उसके बाद हत्या को अंजाम दिया गया। पुलिस ने प्रथम दृष्टि से गायब हुई केंद्रीय विद्यालय की कक्षा 9वीं की छात्रा की गला रेत कर हत्या होना बताया है।

बुधवार देर शाम पुलिस जब मौके पर पहुंची तो छात्रा के शरीर पर कपड़े नहीं थे। इसलिए यह भी आशंका जताई जा रही है कि पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया और बाद में धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर फेंक दी गई।

बालिका के पिता ने बताया कि उसे रोजाना स्कूल छोड़ने के लिए घर का कोई भी सदस्य डोंगरगढ़ जाता था। छुट्टी होने के बाद वह 3 बजे के बस से वापस आती थी। मंगलवार को बस आने के बाद भी बालिका घर नहीं पहुंची तो तलाश शुरू की गई। गैस एजेंसी के फुटेज में बालिका एक युवक के साथ दोपहर 3.15 बजे में बाइक के पीछे बैठकर जाती हुई दिख रही है।

मंगलवार देर रात गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद बुधवार की शाम डंगबोरा जलाशय के समीप जंगल में एक चरवाहे ने शव देखा। सरपंच को सूचना देकर पुलिस को देर शाम जानकारी मिली। शाम के अंधेरे में ही पुलिस मौके के लिए रवाना हुई और शव को लेकर मरच्यूरी पहुंची।

मामले की जानकारी मिलने के बाद एसपी प्रफुल्ल ठाकुर, एडिशनल एसपी नेहा पांडे, एसडीओपी केके पटेल व टीआई सुरेंद्र स्वर्णकार ने मौके पर पहुंचकर जांच कर आरोपियों के तलाश के लिए टीम गठित किया। इधर फुटेज में बाइक का नंबर व युवक का चेहरा स्पष्ट नहीं होने के कारण पुलिस पहले फुटेज में दिख रही बाइक की तलाश कर रही है।

फिलहाल पुलिस द्वारा पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने चर्चा में बताया कि एडिशनल एसपी के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई है, जो वारदात के एक बिंदु पर बहुत ही सक्रियता से जांच कर रही है जल्द ही आरोपी पकड़ में होंगे।

Exit mobile version