डोंगरगढ़, नवप्रदेश। प्रदेश नेतृत्व के आहवान पर माननीय प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के निर्देश पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष आदरणीय मधुसूधन यादव के आदेशानुसार युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष आदरणीय मोनु बहादुर के निर्देश में आज डोंगरगढ़ विधानसभा का बैठक रखा गया
जिसमें प्रमुख रूप से डोंगरगढ़ के प्रभारी व युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष आशीष डोंगरे के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई जिसमें 24 अगस्त 2022 होने वाले बेरोजगारी भत्ता के विषय में मुख्यमंत्री निवास का घेराव के संबंध बैठक रखी गयी । तत्तपश्चात् वहां के युवाओं के साथ मुलाकत करके सरकार के वादा खिलाफी घोषण पत्र द्वारा युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की बात को बताया ।
जिसमे प्रमुख रूप से युवा मोर्चा अध्यक्ष डोंगरगढ़ सुमीत मिश्रा, महामंत्री दुर्गेश साहू, अमीत बोस, कमलेश बंधे, जिला युवा मोर्चा मिडिय प्रभारी जयंत साहू, जिला कार्यकारणी सदस्य डिम्पी महापात्रे, अखिलेश गढेवाल, जयकांत सिन्हा, ओंकार यादव, आदित्य मिश्रा, सावन टेम्बुलकर, आकाश कावडे़, महेन्द्र त्रिपाठी, सत्यम यादव, जय देवांगन, हिमांशु सेन, मंयक, मुकुन्द आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे