Site icon Navpradesh

Dombivli MIDC Blast: डोंबिवली एमआईडीसी में बड़ा विस्फोट, केमिकल कंपनी का बॉयलर फटा..

Dombivli MIDC Blast: Big explosion in Dombivli MIDC, boiler of chemical company exploded..

Dombivli MIDC Blast

मुंबई। Dombivli MIDC Blast: मुंबई में एक केमिकल कंपनी में बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि डोंबिवली एमआईडीसी में एक केमिकल कंपनी में बॉयलर फटने से बड़ा विस्फोट हो गया।

यह हादसा एमआईडीसी फेज टू में एम्बर केमिकल कंपनी में हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में कंपनी के पांच से छह कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं प्रशासन को इस घटना की जानकारी दी गई जिसके बाद फायर ब्रिगेड की छह गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई।

हादसे के बाद भयानक आग लग गई। जिसे बुझाने के लिए दमकल की गाडिय़ां आग बुझाने का काम में जुटी हुई है। वहीं इस घटना के बाद इलाके के घरों में लगी बिल्डिंग की खिड़कियां भी टूट गई।

Exit mobile version