Site icon Navpradesh

चुनाव हारने पर काट दी थी हथेली, डीकेएस के डॉक्टरों ने विकलांग होने से बचाया

dks palm surgery, doctors operate woman till seven hour, navpradesh,

dks palm surgery

रायपुर/नवप्रदेश। डीकेएस (dks palm surgery)  सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने आरंग की एक महिला को विकलांग होने से बचा लिया। अस्पताल के डॉक्टरों (doctors operate woman till seven hour)  ने महिला के बाएं हाथ की कटी हुई हथेली को ऑपरेशन कर उसके हाथ से सफलतापूर्वक जोड़ दिया है। हथेली में हलचल शुरू हो गई है और यह पूरी तरह से काम कर रही है।

मरीज का नाम कमला साहू (45)पति विजेंद्र साहू है। वह रायपुर जिले के आरंग की रहने वाली है। डीकेएस (dks palm surgery) के एडिशनल सुप्रिंटेंडेंट डॉ. हेमंत शर्मा के मुताबिक महिला को 8 फरवरी 2020 को अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में लाया गया था। महिला के परिजन उसकी कटी हुई हथेली को प्लास्टिक में भरकर ले आए थे। इमरजेेंसी को देखते हुए महिला को तुरंत ही ऑपरेशन थिएटर में शिफ्ट कर दिया गया था। यह पूछने पर हथेली कैसे कटी परिजन ने बताया कि पंचायत चुनाव हारने के गम महिला ने धारदार हसियां से अपनी हथेली काट दी थी।

इसलिए चुनौती बना था ऑपरेशन

रक्त का अत्यधिक रिसाव होने के कारण महिला का ब्लड प्रेशर काफी कम हो गया था। हीमोग्लोबिन की मात्रा 8 ग्राम हो चुकी थी। ऑपरेशन के दौरान ही महिला को 3 बोतल रक्त चढ़ाया गया था। और आखिरकार सात घंटे की सर्जरी कर डॉक्टरों (doctors operate till seven hour) ने महिला की हथेली को उसके हाथ से जोड़ दिया। अब महिला का हाथ व हथेली अच्छी तरह से काम कर रहे हैं।

इनका योगदान रहा अहम

इस सफल ऑपरेशन में आर्थोसर्जन डॉ. ए तिवारी, प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉ. केएन ध्रुव व डॉ. बी. दयाल एवं एनेस्थिसिया विभाग के डॉ. रुपेश की टीम का अहम योगदान रहा।

ऐसे की सर्जरी

सबसे पहले हथेली में लगे कीचड़ व अन्य आर्गन की सफाई की गई। इसके बाद बोन, आर्टरी, नर्व, टेंडम एवं दो वेन्स को जोड़कर सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया गया। यह छत्तीसगढ़ की सबसे सफलतम सर्जरी में से एक है। यह सर्जरी निजी अस्पताल में 1.5 लाख रुपए
में होती है, लेकिन डीकेएस में स्वास्थ्य योजना के तहत सबसे सस्ती दर पर यह ऑपरेशन हुआ।

Exit mobile version