Site icon Navpradesh

dizziness: चक्कर आना, चक्कर आने का कारण

dizziness, Cause dizziness, home remedies,

dizziness

dizziness: सामान्य तौर पर कान की अर्धगोलाकार नली में विषाणुओं का संक्रमण होता है। खेलकूद, अधिक श्रम, दिमागी कमजोरी तथा आंखों की गड़बड़ी से भी ऐसा हो सकता है। जब चक्कर आते हैं तो ऐसा लगता है जैसे आसपास का सारा वातावरण घूम रहा हो। कई बार चक्कर आने के साथ जी मिचलाता है और उल्टियां होने की संभावना रहती है।

 चक्कर आने का उपचार

5 ग्राम के लगभग चूर्ण रात’ को भिगोयें । प्रातः अच्छी तरह छानकर थोड़ा-थोड़ा सेवन करने से गर्मियों में चक्कर (dizziness) आने की शिकायत समाप्त हो जाती है। बादाम या बादाम रोगन का प्रयोग करने से दिमागी कमजोरी तथा आंखों की गड़बड़ी में लाभ होता है। खट्टे, तीखे और मसालेदार भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए।

note: यह उपाय इंटरनेट के माध्यम से संकलित हैं कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करके ही उपाय करें ।

Exit mobile version