Site icon Navpradesh

 धमाल मचा रहा गोबर और मिट्टी के बने दीयों से दिवाली मनाने का वीडियो

diwali, cow dung, clay, lamps, video, viral, atankistan navpradesh,

diwali video

सोशल मीडिया पर हो रहा जमकर वायरल, दो दिन में ही 3 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा

रायपुर/नवप्रदेश। इस  बार दीपावली (diwali) पर अपने घरों को गोबर (cow dung) और मिट्टी (clay) से बने दीयों (lamps) से रोशन करने वाला वीडियो (video) सोशल मीडिया में जमकर वायरल (viral) हो रहा है।

दो ही दिन में इस वीडियो (video) को 3 लाख से भी अधिक लोगों ने छत्तीसगढ़ के ऑफीशियल फेसबुक पेज पर देखा। खास बात यह है कि इस वीडियो को देखने वालों की संख्या भी लगातार तेजी से बढ़ रही है। इसे एक लाख 35 हजार लोगों ने लाइक किया और पांच हजार से अधिक लोगों ने शेयर किया है।

मुख्यमंत्री ने की थी पहल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों से इस दीपावली पर छत्तीसगढ़ के कुम्हारों, हस्तशिल्पियों, बुनकरों और अन्य कारीगरों द्वारा बनाए गए दीयों, वस्त्र, सजावट की वस्तुएं उपहार एवं अन्य सामग्री का अधिक से अधिक क्रय करने की अपील की है। ताकि लोगों के इस छोटे से प्रयास से राज्य में इन व्यवसायों से जुड़े लाखों लोगों के जीवन में दीपावली की खुशियां बिखर सके।

वीडियो देखने के लिए क्लिक करेंlink

अन्य राज्यों में भी सराही जा रही पहल

राज्य सरकार के जनसंपर्क विभाग द्वारा बनाए गए वीडियो को न केवल प्रदेशवासी पसंद कर रहे हैं, बल्कि पूरे देश से लोगों की बहुत अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। देशभर के लोग सोशल मीडिया पर कमेंट कर इसे  सराह रहे हैं।

ऐसे ही कुछ कमेंट्स..

1. पारम्परिक रूप से त्योहार मनाने का अलग ही आनंद होता है। गोबर, मिट्टी के दीये का उपयोग सराहनीय पहल है।

-संतोष कुमार, लालगंज, बिहार

2. गोबर (cow dung) से बने बहुत ही आकर्षक और रंग-बिरंगे दीयों (lamps) के निर्माण के लिए स्व-सहायता समूह की महिलाओं का प्रयास बेहद प्रशंसनीय है। उन्हें बहुत-बहुत बधाई।

-अभिनंदन पंडित, हैदराबाद

3. गोबर और माटी के दीया जलाबो,  दीवाली तिहार ल मनाबो।

-मोहनलाल चंद्राकर, महासमुंद

4. त्योहारों को परम्परिक रूप से मनाने का अपना अलग ही महत्व और आनंद है। राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के पारंपरिक तिहारों को बढ़ावा दिया जा रहा है, जो काफी सराहनीय पहल है।

-सुश्री ऊषा वोहरा

5. गोबर और मिट्टी (clay) के दीये का उपयोग बहुत ही सुन्दर पहल है। इसके लिए हम प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अभिनंदन करते हैं।

-अजय चंद्रा, सरायपाली

Exit mobile version