Site icon Navpradesh

District Hospital : समस्याओं को लेकर किसान नेता ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

District Hospital

District Hospital

अस्पताल निरीक्षण के दौरान म्ररीजों ने बतायी अपनी समस्याएं

बेमेतरा/नवप्रदेश। District Hospital : मूलभूत सुविधाओं से संबंधित शिकायत मिलने पर किसान नेता योगेश तिवारी जिला अस्पताल के निरीक्षण पर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान कई मरीजों ने वार्डो में पानी नहीं आने की शिकायत की। किसान नेता ने अस्पताल के हर वार्ड निरीक्षण कर वहां की समस्याओं से अवगत हुए।

किसान नेता शिकायत को लेकरं कलेक्टर भोसकर विलास संदीपान को (District Hospital) ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के तुरंत निराकरण का आग्रह किया। अस्पताल में निरीक्षण के दौरान डॉक्टरों के लेट आने व ड्यूटी रोस्टर की जानकारी सूचना फलक पर नहीं दर्शाने समेत अन्य शिकायतें मरीजों के परिजनों ने की।

अस्पताल के वार्ड में नहीं है पानी

निरीक्षण के दौरान उन्हें जानकारी मिली कि 25 दिनों से अस्पताल (District Hospital) के वार्डो में पानी नही आया। अस्पताल के शौचालय व हैंड वॉश के नलों में पानी नहीं आने की शिकायत मिल रही थी। सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार के द्वारा पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया हैं, जिसकी मरम्मत नहीं होने का खामियाजा भर्ती मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। वही अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही भी खुलकर सामने आई हैं। समस्या के स्थाई समाधान करने की बजाए टंकी को प्लास्टिक पाइप से भरा जा रहा है, यह व्यवस्था 100 बिस्तर अस्पताल के लिए नाकाफी साबित हो रही है। 

सीएस ने मामला कलेक्टर पर डालकर झाड़ा पल्ला

सिविल सर्जन डॉ वंदना बेले (District Hospital) ने मामले से कलेक्टर को अवगत कराने की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया। जेडीएस फंड से पानी की व्यवस्था को दुरुस्त करने के संबंध में पूछने पर, सारा मामला कलेक्टर डालते हुए कहा कि इस संबंध में समिति के अध्यक्ष कलेक्टर के आदेश पर व्यवस्था दुरुस्त करने की कार्रवाई सम्भव हो पाएगी। सिविल सर्जन ने नवीन पाइप लाइन पर लाखों रुपए खर्च आने की जानकारी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के हवाले से दी। लेकिन नए पाइप लाइन का एस्टीमेट बनाने को लेकर अब तक कोई कदम नहीं उठाए गए हैं। 

कलेक्टर ने दिया निराकरण का आश्वासन

किसान नेता योगेश तिवारी ने बताया कि जिला अस्पताल की समस्याओं के निराकरण को लेकर कलेक्टर भास्कर विला संदीपान को 5 बिंदुओं में कमियों से अवगत कराया गया है। जिसमें मुख्य रूप से पानी की व्यवस्था (district hospital) को दुरुस्त करना, वेंटिलेटर का संचालन शुरू करना, मरीजों को रोजाना सोनोग्राफी की सुविधा मिलना, सूचना फलक पर डॉक्टरों की जानकारी दर्ज किया जाना एवं साफ सफाई व्यवस्था को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर तुरंत कार्रवाई की मांग की गई हैं। किसान नेता ने कलेक्टर से पानी की व्यवस्था को तुरंत दुरुस्त करने का आग्रह किया ताकि अस्पताल में इलाज के लिए पहुंच रहे मरीजों को भटकना न पड़े। इस पर कलेक्टर ने जल्द ही निराकरण का आश्वासन दिया।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख लोगों में राजकुमार ठाकुर, मनोज दुबे, राजेश मारकंडे, मनोज पटेल, गिरीश गबेल, पीयूष शर्मा, हरीश धीरतलहरे, विवेक बंजारे, गेंद राम साहू, रामेश्वर साहू, डागेन साहू देवतरण मान्डले आदि शामिल थे।

Exit mobile version