Site icon Navpradesh

उपार्जित धान की गड़बड़ी पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, केंद्र प्रभारी सहित 3 पर एफआईआर दर्ज

District administration takes big action on irregularities in procured paddy, FIR lodged against 3 including center in-charge

procured paddy

बलौदाबाजार/नवप्रदेश । procured paddy: समर्थन मूल्य में खरीदे  गए धान का उपार्जन केंद्र में गड़बड़ी करने वालों पर जिला प्रशासन द्वारा  कड़ा रुख अपनाते हुए उपार्जन केंद्र प्रभारी, समिति प्रभारी एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सहकारिता विभाग के संयुक्त जांच दल द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2024 -25 में तहसील पलारी अंतर्गत प्राथमिक क़ृषि साख सहकारी समिति  उपार्जन केंद्र जारा में समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान की जांच की गई।

जांच में पाया गया कि उपार्जन केंद्र जारा में 54905.60 क्विंटल धान उपार्जन (procured paddy) किया गया है जिसके विरुद्ध 54536.82 क्विंटल धान क़ा परिदान किया गया है। उपार्जन केंद्र में 368.78 क्विंटल धान राशि 8 लाख 48 हजार 194 रुपये का परिदान किया जाना शेष है परन्तु वर्तमान में उपार्जन केंद्र में उक्त 368.78 क्विंटल धान भौतिक रूप से उपलब्ध नहीं है।

इस तरह 368.78 क्विंटल धान राशि 8 लाख 48 हजार 194 रुपये  की कमी कर शासन एवं समिति को क्षति  पहुंचाई गई है जिसके कारण उपार्जन केंद्र प्रभारी परदेशी राम साहु, समिति प्रभारी पंच राम ध्रुव एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर दीपक साहु के विरुद्ध थाना पलारी में  प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बताया गया कि इसके साथ ही अन्य उपार्जन केंद्रों की भी जांच चल रही है जिसमें किसी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version