Dispute About God : अब हर-हर महादेव को लेकर विवाद

Dispute About God : अब हर-हर महादेव को लेकर विवाद

Dispute About God: Now the controversy about Har Har Mahadev

Dispute About God

Dispute About God : बॉलीवुड की फिल्मों को लेकर दर्र्शकोंं ने जो बायकॉट बॉलीवुड अभियान चलाया हुआ है उससे बालीवुड का बेड़ा गर्क होता जा रहा है। बड़े फिल्मकारों की भारी भरकम बजट वाली फिल्में एक के बाद एक फ्लाप हो रही है जिसके चलते बॉलीवुड में सन्नाटा पसरा हुआ है। अब मराठी फिल्म हर हर महादेव को लेकर भी नया विवाद खड़ा हो गया है।

मुंबई में हर हर महादेव फिल्म के प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस (Dispute About God) पार्टी ेके कार्यकर्ताओं ने एक टाकीज में धावा बोल दिया और फिल्म का प्रदर्शन रूकवा दिया। इस दौरान राकांपा कायकर्ताओं ने फिल्म देख रहे दर्शकों को जबरन टाकीज से बाहर निकाला और उनके साथ मारपीट भी की। इस मामले को लेकर अब वहां विवाद की स्थिति बन गई है और प्रदर्शनकारी लगभग १०० कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। राकांपा नेताओं का आरोप है कि मराठी फिल्म हर हर महादेव में छत्रपति शिवाजी के बारे में एतिहासिक तथ्वों के साथ खिलवाड़ किया गया है।

यदि उनका आरोप सही है तो भी उन्हे दर्शकों के साथ मारपीट करने की छूुट नहीं मिल जाती। यदि किसी फिल्म को लेकर किसी को आपत्ति है तो उन्हे उसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन का अधिकार है लेकिन विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा करने की या कानून को अपने हाथ में लेने की किसी को इजाजत नहीं है। यह अराजकता है और ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी ही चाहिए। इस घटना से फिल्मकारों को भी सबक सीखना चाहिए और उन्हे एतिहासिक और पौराणिक फिल्मों के निर्माण के दौरान एतिहसिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ करने की प्रवृत्ति से बचना चाहिए। पहले भी धार्मिक, पौराणिक और एतिहासिक फिल्में बनती रही है और सुपरहीट भी होती रही है, उन फिल्मों के खिलाफ कभी कोई विरोध प्रदर्शन नहीं होता था लेकिन पिछले कुछ सालों से जब भी ऐतिहासिक फिल्में बनती है तो उसे लेकर विवाद खड़ा हो जाता है।

इसका मतलब साफ है कि अब फिल्म निर्माता और निर्देशक ऐसी फिल्मों में एतिहासिक तथ्यों को तोडऩे मरोडऩे का काम करने लगे है जिससे विवाद खड़ा होता है। ऐसा लगता है कि फिल्मकार जानबूझ कर तथ्यों के साथ खिलवाड़ करते है ताकि उनकी फिल्मों को लेकर विवाद खड़ा हो और उनकी फिल्म को मुफ्त में पब्लिसिटी मिल जाएं। यह हथकंडा एक दो फिल्मों के प्रदर्शन के दौरान चल भी गया था लेकिन अब फिल्मोंके दर्शक जागरूक हो गए है

और सोशल मीडिया के रूप में उन्हे एक अच्छा प्लेटफार्म भी मिल गया है जिसका उपयोग कर वे ऐसी विवादास्पद फिल्मों की बखिया उधेडऩे लगे है और उनके खिलाफ अभियान चलाने लगे है। इसी के चलते बायकॉट बॉलीवुड अभियान जोर पकड़ता जा रहा है। जिसके चलते बॉलीवुड की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट रही है। उम्मीद की जानी चाहिए कि इससे फिल्मकार सबक लेंगे और भविष्य में ऐसी फिल्मों (Dispute About God) के एतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ करने की जुर्ररत नहीं करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed