Site icon Navpradesh

Dishom Guru Jharkhand Assembly : झारखंड विधानसभा में गूंजा भारत रत्न का स्वर…दिशोम गुरु शिबू सोरेन की विरासत पर सहमति…

Dishom Guru Jharkhand Assembly

Dishom Guru Jharkhand Assembly

Dishom Guru Jharkhand Assembly : झारखंड विधानसभा के पूरक मानसून सत्र के पहले दिन एक भावुक पल तब सामने आया जब सदन में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को ‘भारत रत्न’ देने की मांग गूंज उठी। खास बात यह रही कि इस मांग में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने एकजुट होकर समर्थन दिया।

सर्वसम्मति से उठा प्रस्ताव

दिशोम गुरु और शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर शोक प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सदन के कई सदस्यों ने यह मांग उठाई। विधायकों ने कहा कि शिबू सोरेन ने जल, जंगल और जमीन की लड़ाई को नई पहचान दी और झारखंड की अस्मिता को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिलाया। विपक्षी दलों के सदस्यों ने भी इस मांग को पूरा समर्थन दिया।

भावुक हुए मुख्यमंत्री

चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन(Dishom Guru Jharkhand Assembly) कई बार भावुक हो उठे और रूमाल से आंखें पोंछते देखे गए। उन्होंने कहा कि उनके पिता ने राजनीति को कभी सत्ता का साधन नहीं माना, बल्कि समाज और आदिवासी अस्मिता की लड़ाई को ही जीवन का लक्ष्य बनाया।

नई पहल की चर्चा

सदन में यह सुझाव भी दिया गया कि झारखंड विधानसभा परिसर और पारसनाथ की चोटी पर दिशोम गुरु की आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाए। साथ ही, उनकी जीवनी को स्कूली पाठ्यक्रमों में शामिल करने की भी वकालत हुई, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ उनके योगदान से परिचित हो सकें।

विरासत को मिला सर्वसम्मति का सम्मान

पहले दिन की कार्यवाही में यह साफ दिखा कि झारखंड के राजनीतिक दलों में विचारों का अंतर भले हो, लेकिन शिबू सोरेन की विरासत को लेकर सभी एकमत हैं। विधानसभा(Dishom Guru Jharkhand Assembly) से उठी यह मांग अब राज्य से बाहर भी गूंजने लगी है और झारखंड के लोग उम्मीद जता रहे हैं कि दिशोम गुरु को जल्द ही सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्राप्त होगा।

Exit mobile version