Site icon Navpradesh

अनुपूरक बजट पर चर्चा जारी, सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच हुई नोंक-झोंक, भूपेश ने सरकार को घेरा

CG Vidhansabha Session LIVE: Governor said in his address, State Government's invaluable contribution in the resolution of a developed nation

cg vidhansabh live

रायपुर। (Budget session of Chhattisgarh Assembly) छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन तृतीय अनुपूरक बजट पर चर्चा जारी है। सत्तापक्ष की ओर से अजय चंद्राकर ने की वक्तव्य शुरुआत की। वित्तमंत्री ओपी चौधरी की बजट को लेकर सराहना भी की। इस दौरान अनुपूरक बजट पर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच नोंक-झोंक भी हुई।

अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि,19 हजार करोड रुपए से ज्यादा का अनुपूरक बजट है। अनुपूरक बजट के आंकड़ों में सरकार को कलाबाजी दिखानी है। इतनी बड़ी राशि लाएंगे लेकिन खर्च नहीं कर पाएंगे। वहीं शराब घोटाले को लेकर भूपेश बघेल ने कहा- 21 सौ करोड़ का घोटाला हुआ तो डिस्टलरों पर कार्रवाई क्यों नहीं की? क्यों उनके खिलाफ स्नढ्ढक्र नहीं की गई, आखिर ये रिश्ता क्या कहलाता है। सरकार सिर्फ बदनाम करने की राजनीति करने का काम कर रही है

विपक्ष को परेशान कर रही है सरकार – राघवेंद्र सिंह

चर्चा के दौरान राघवेंद्र सिंह ने राजीव भवन में ईडी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि, कैसे एक विधायक को जेल भेजा गया है, कैसे एक विधायक जेल से बाहर आए सब जानते हैं। राजीव भवन में श्वष्ठ भेजा गया वहां कौन सी फाइल मिलेगी। आगे उन्होंने कहा कि, विपक्ष के लोगों को परेशान करने की कोशिश हो रही है।

Exit mobile version