जयपुर, नवप्रदेश। जयपुर में इनकम टैक्स विभाग की मिड डे मील घोटाले में हुई रेड में बड़ी कर चोरी की बात सामने आई है। अब तक 110 करोड़ रुपए की इनकम टैक्स की चोरी उजागर हो चुकी (IT Raid In Jaipur) है। पांचवें दिन अधिकतर ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा खत्म हो गया है।
राजस्थान और उत्तराखंड में बड़ी संख्या में काली कमाई से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। बता दें कि इनकम टैक्स विभाग ने गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव से जुड़े ठिकानों पर भी छापेमारी की (IT Raid In Jaipur) थी।
इनकम टैक्स विभाग द्वारा जब्त दस्तावेजों में वित्तीय अनियमितताएं सामने आई हैं। कमलजीत राणावत, सतीश मूलचंद व्यास के ठिकानों से भी दस्तावेज जब्त किए गए हैं। पौने 2 करोड़ रुपए की नकदी और आभूषण भी अटैच किए गए (IT Raid In Jaipur) हैं।