Site icon Navpradesh

Disciplinary Action : सीएम मोहन यादव सख्त…अश्लील मैसेज भेजने वाले एसडीएम को किया निलंबित…

Disciplinary Action

Disciplinary Action

Disciplinary Action : मध्य प्रदेश में प्रशासनिक अमले पर बड़ा अनुशासनात्मक कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को मुरैना जिले के सबलगढ़ के निवर्तमान एसडीएम अरविंद माहौर को निलंबित कर दिया। आरोप है कि उन्होंने एक युवती को लगातार फोन और मैसेज कर परेशान किया और उसके परिवारजनों से भी अभद्रता की। यह मामला सामने आते ही सीएम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अनुशासनात्मक जांच के निर्देश भी दिए।

शिकायत से खुला पूरा मामला

16 सितंबर को ग्वालियर की एक महिला ने मुरैना कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में पहुंचकर सबलगढ़ के एसडीएम पर गंभीर आरोप लगाए। महिला ने कहा कि अधिकारी पिछले एक साल से उसकी बेटी को परेशान कर रहे थे और अश्लील मैसेज भेजते थे। इतना ही नहीं, शिकायत के अनुसार एसडीएम ने युवती के परिजनों पर दबाव बनाने के लिए उसके देवर को भी धमकी दी।

वीडियो ने बढ़ाई मुश्किलें

महिला के देवर ने धमकी देने की घटना का वीडियो बना लिया था, जो (Disciplinary Action) इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो के सामने आने के बाद मामला और तूल पकड़ गया। मुख्यमंत्री ने इसका संज्ञान लेते हुए तुरंत एसडीएम को सबलगढ़ से हटाकर कलेक्ट्रेट में अटैच करने के आदेश दिए थे। इसके बाद शुक्रवार को औपचारिक रूप से उन्हें निलंबित कर दिया गया।

सीएम ने दिए सख्त संदेश

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्पष्ट कहा कि जनता की सेवा के लिए नियुक्त अधिकारी यदि मर्यादा तोड़ते हैं तो उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी। प्रशासनिक सेवा में कार्यरत किसी भी अधिकारी-कर्मचारी के लिए ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसे मामलों में (Disciplinary Action) तुरंत सस्पेंशन और कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकरण में विभागीय अनुशासनात्मक जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। निलंबित एसडीएम को फिलहाल मुख्यालय से बाहर न जाने का आदेश दिया गया है। सरकार ने कहा है कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर जरूरी कदम उठाया जाएगा।

Exit mobile version