groundr zero: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी अपनी अगली फिल्म ग्राउंड जीरो में एक आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर पहले से ही दर्शकों पर एक मजबूत छाप छोड़ चुका है, लेकिन इसके साथ ही इमरान का काम करने का तरीका उनके निर्देशक तेजस प्रभा विजय देओस्कर को भी काफी प्रभावित कर गया है। जी हाँ, एक इंटरव्यू में तेजस ने इमारन की तारीफ की और उनके साथ काम करने का अनुभव शेयर किया।
तेजस ने कहा इमरान के साथ काम करना आसान था। एक एक्टर (groundr zero) के रूप में वे बहुत ईमानदार, समय के पाबंद और कमिटेड हैं। उन्होंने अपने किरदार का पूरा कॉन्टेक्स्ट और यात्रा को समझा और काफी हद तक उस पर खुद ही काम किया। जब तक शूट शुरू हुआ, वे सिर्फ डायलॉग्स ही नहीं, बल्की फिल्म के इंटेंशन और कॉन्टेक्स्ट को भी अच्छी तरह से समझ चुके थे। इस वजह से मेरे लिए बतौर निर्देशन उनके सामने अपनी बात रखना काफी आसान हो गया।
उनसे उपनि उम्मीदें साझा करना और उन्हें कुछ नया अपनाने के लिए कहना बहुत सरल हो जाता है, क्योंकि वे हर चीज के लिए खुलकर सामने आते हैं। जब मैं उनसे परफॉर्म करवाने की बात करता था, उस दौरान मुझे कभी-भी तनाव या चिंता महसूस नहीं हुई। वे असल मायने एक डायरेक्टर एक्टर हैं।