Site icon Navpradesh

Director Of Ashoka Biryani Sent To Jail : अशोका बिरयानी का आरोपी मालिक कृष्णकांत तिवारी अब खाएगा जेल की रोटी, गया जेल

Director Of Ashoka Biryani Sent To Jail :

Director Of Ashoka Biryani Sent To Jail :

शनिवार गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आज कोर्ट में पेश किया, गैर इरादतन हत्या के आरोप में जेल गया।

रायपुर/नवप्रदेश। Director Of Ashoka Biryani Sent To Jail : थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत अशोका बिरयानी के गटर में जहरीली गैस से दो कर्मचारियों की मौत के मामले में सेंटर के संचालक को कोर्ट ने चार मई तक रिमांड पर जेल भेज दिया है। कइयों को अपने रेस्टोरेंट में अशोका बिरयानी के मालिक को अब जेल की रोटी खाना होगा। पुलिस ने शनिवार की रात आरोपी कृष्णकांत तिवारी को गिरफ्तार किया था। अगले दिन तेलीबांधा पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के तहत आरोपी संचालक की गिरफ्तारी कर उसे जेल दाखिल कराया।

लिंक में क्लिक करके देखें आरोपी को जेल लेकर जाते हुए रायपुर पुलिस…

https://twitter.com/Navpradesh/status/1782033089310363709

प्रकरण के दो अन्य आरोपी रोमिना मण्डल एवं रोहित चंद्र को गिरफ्तार कर पुलिस पहले ही उन्हें जेल दाखिल करा चुकी है। गौरतलब है कि लाभांडीस्थित अशोका बिरयानी सेंटर के गटर टैंक की सफाई के लिए सुबह दो कर्मचारियों को गटर में उतारा गया था। दोनों कर्मचारी डेविड साहू और नीलकुमार पटेल वहां फंस गए। जहरीली गैस की चपेट में आने के बाद दम घुटने से दोनों की मौत हो गई।

घटना की जानकारी होने के बाद सामाजिक संगठनों और परिजनों ने बिरयानी सेंटर में मृतकों के दोनों शवों को लेकर बिरयानी सेंटर के बाहर बड़ा प्रदर्शन किया था। इसके बाद पुलिस ने प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अपराध कायम किया। जिला प्रशासन व पुलिस ने अशोका बिरयानी के सभी सेंटरों को सील करने आदेश जारी किया। मामले में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए थे।

Exit mobile version