नई दिल्ली, नवप्रदेश। आईसक्रीम और शेक लोगों को बहुत ही पसंद आते हैं। लोग अक्सर कैफे में जाकर शेक और आईसक्रीम का लुत्फ उठाना पसंद करते हैं। एक रेस्टोरेंट ने 266 अलग-अलग फ्लेवर्स के शेक परोसे हैं।
वो भी सिर्फ 90 मिनट में। इस रेस्टोरेंट ने अपना नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज करा लिए (Different Flavours Of Shakes) हैं। इस शॉप का नाम Snow Cap है।
बता दें कि अमेरिका के एरिजोना (Arizona) में संचालित होने वाली इस शॉप को एक परिवार मिलकर चलाता है। उनकी ये शॉप पूरे स्टेट में मशहूर है जहां दूर-दूर से लोग अपने पंसदीदा फ्लेवर का लुत्फ उठाने आते हैं।
मिल्कशेक के साथ इतना एक्सपेरिमेंट कोई कैसे कर सकता है तो आपको बता दें कि Snow Cap की ओर से जितने भी फ्लेवर्स हो सकते हैं, उन सभी को मिल्क शेक के साथ ट्राई (Different Flavours Of Shakes) किया।
इस फैमिली बिजनेस को रन करने वालों ने नाचोज, बर्गर, पिज्जा जैसे कई स्नैक्स के साथ मिल्कशेक ट्राय किया और उसे अपने ग्राहकों को पेश किया। जाहिर है कि जब किसी राज्य के पॉपुलर फूड डेस्टिनेशन पर कुछ नया हो रहा हो तो वहां पर कितनी जबरदस्त भीड़ रही होगी। मोबिल1 नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर इस वीडियो को लोग जमकर पसंद कर रहे हैं।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम भी मिल्क शेक को लेकर हुए इस एक्सपेरिमेंट के दौरान मौजूद रही। इस आयोजन के दौरान आइसक्रीम शॉप के स्टाफ का उत्साह देखते बन रहा (Different Flavours Of Shakes) था।
वहां काम करने वाले कर्मचारियों की एक छोटी सी टीम ने अपने तय समय पर टोटल 266 फ्लेवर्स के मिल्क शेक बनाने का काम बखूबी पूरा किया। इस रिकार्ड को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स वालों ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए शेयर किया है।