Site icon Navpradesh

आज बेबाक : भविष्य में केन्द्र में अपनी सरकार बनने का सपना देख रही दीदी

Didi is dreaming of forming her own government at the Centre in future

Didi is dreaming of forming her own government at the Centre in future

Didi is dreaming of forming her own government at the Centre in future: वक्फ बिल का संसद में पास होना विपक्षी पार्टियों के लिए जोर का झटका जोर से लगने जैसा है। सभी को वोट बैंक की चिंता खाये जा रही है। सबसे ज्यादा ममता दीदी बौखलाई हुई हैं।

उन्होंने अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए बयान दिया है कि जब केन्द्र में उनकी सरकार बनेगी तो इस वक्फ संशोधन बिल को रद्द कर दिया जाएगा। जिस ममता दीदी को बंगाल के बाहर कोई जानता नहीं है वह भविष्य में केन्द्र में अपनी सरकार बनने का सपना देख रही हैं। अब तो मुंगेरी लाल की शर्तियां सपने देखना छोड़ देगा।

Exit mobile version