Navpradesh

अवैध रूप से रखे गये चिरान लठ्ठा को वन विभाग ने किया जब्त

नवप्रदेश संवाददाता
धमतरी। दिनांक 28.04.2019 को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर दक्षिण सिंगपुर परिक्षेत्रा अंतर्गत ग्राम सिरकट्टा, तहसील-मगरलोड, जिला-धमतरी में श्री मयंक अग्रवाल प्रशिक्षु भारतीय वन सेवा अधिकारी एवं आशीष कुमार आर्य नव पदस्थ परिक्षेत्रा अधिकारी के नेतृत्व में जगेश्वर आ. बिहारी गोंड़ के खेत में अवैध रूप से बीजा लठ्ठा 0.165 घ.मी. एवं बीजा चिरान 0.019 घ.मी. जप्त किया गया । इसके अतिरिक्त जप्ती के दौरान सागौन चिरान 0.035 घ.मी., साल चिरान 0.015 घ.मी. एवं कर्रा बल्ली 0.096 घ.मी. जप्त किया गया । साथ ही हाथ आरा 2 नग जप्त किया गया । जगेश्वर के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर पी.ओ.आर. प्रकरण जारी किया गया है ।

इस कार्यवाही के दौरान अनिल कुमार बागड़े, वनक्षेत्रापाल उडऩदस्ता प्रभारी, एरावत सिंह मधुकर सहायक परिक्षेत्रा अधिकारी, दुगली अनिता सोनवानी परिक्षेत्रा सहायक उत्तर धमतरी, साजिदा बानो वनरक्षक, माधुरी जैन एवं उमेश कुमार टोप्पा, वनरक्षक परिक्षेत्रा दक्षिण सिंगपुर उपस्थित रहे।

Exit mobile version