छत्तीसगढ़ पहली बार देश के सबसे बड़े पुलिस मंच की मेजबानी करने जा रहा है। 28 से 30 नवंबर तक नवा रायपुर स्थित IIM परिसर में 60वां अखिल भारतीय DGP–IGP सम्मेलन आयोजित होगा। राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा ने इसकी औपचारिक पुष्टि की है। यह आयोजन राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन (DGP IG Conference Chhattisgarh 2025) के रूप में देशभर में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
तीन दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में आंतरिक सुरक्षा से जुड़े प्रमुख विषयों पर गहन चर्चा होगी। उद्घाटन सत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (DGP IG Conference Chhattisgarh 2025) मौजूद रहेंगे, जबकि समापन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रणनीतिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनज़र छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह के बंगले को अस्थायी PMO के रूप में तैयार किया जा रहा है, जहां सुरक्षा और प्रोटोकॉल का पूरा पालन होगा ।
नक्सलवाद, साइबर सुरक्षा और आतंकवाद प्रमुख एजेंडा
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सम्मेलन में नक्सलवाद, आतंकवादी नेटवर्क से निपटने की रणनीति, ड्रग्स नियंत्रण, साइबर सुरक्षा और सीमा प्रबंधन जैसे विषयों पर विशेष फोकस रहेगा। खासतौर पर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों, विशेषकर बस्तर के सुरक्षा मॉडल (DGP IG Conference Chhattisgarh 2025) पर राष्ट्रीय स्तर पर गहन समीक्षा होगी। पिछले कुछ महीनों में राज्य पुलिस और केंद्रीय बलों ने बस्तर क्षेत्र में संयुक्त ऑपरेशन के तहत ऐतिहासिक सफलताएँ हासिल की हैं। ग्राउंड इंटेलिजेंस, अत्याधुनिक हथियारों और समन्वित अभियान के चलते नक्सलियों पर लगातार दबाव बढ़ा है। इसी कारण, बस्तर मॉडल को मजबूत करने की दिशा में इस सम्मेलन से महत्वपूर्ण दिशा मिलने की उम्मीद है।
अगले चरण की रणनीति इस सम्मेलन में बनेगी
अधिकारियों का कहना है कि हाल के ऑपरेशनों की सफलता ने यह साबित किया है कि यदि राज्य पुलिस और केंद्रीय बल संयुक्त प्रयास करें तो नक्सल उन्मूलन तेज़ी से संभव है। इसीलिए इस सम्मेलन में भविष्य की रणनीति का ब्लूप्रिंट (DGP IG Conference Chhattisgarh 2025) भी तैयार होने की संभावना है। बीते वर्ष 2024 में यह प्रतिष्ठित सम्मेलन भुवनेश्वर में आयोजित हुआ था, जिसमें भी प्रधानमंत्री मोदी शामिल हुए थे। इस वर्ष छत्तीसगढ़ को मेजबानी का अवसर मिला है, जिसे राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।
(DGP IG Conference Chhattisgarh 2025) एक महीने में PM मोदी का दूसरा छत्तीसगढ़ दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 से 30 नवंबर तक नवा रायपुर स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में होने वाली इस कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगे। यह विशेष इसलिए है क्योंकि एक महीने में यह उनका दूसरा दौरा होगा। इससे पहले 1 नवंबर को वे राज्य स्थापना दिवस पर रायपुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में बच्चों से मुलाकात की, आदिवासी संग्रहालय का उद्घाटन किया और राज्योत्सव के मुख्य कार्यक्रम में शामिल हुए ।

