Site icon Navpradesh

DGP Ashok Juneja : डीजीपी अशोक जुनेजा ने की कानून व्यवस्था और अपराध पर नियंत्रण की समीक्षा

DGP Ashok Juneja,

रायपुर, नवप्रदेश। पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने सभी रेंज पुलिस महानिरीक्षक और प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ प्रदेश की कानून व्यवस्था और अपराध पर प्रभावी नियंत्रण (DGP Ashok Juneja) की समीक्षा की।

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की गई समीक्षा के दौरान पुलिस महानिदेशक जुनेजा ने सभी जिलों में संपत्ति संबंधी अपराध शारीरिक अपराध, महिलाओं तथा बच्चों के विरूद्ध घटित अपराधों पर नियंत्रण की समीक्षा की और इन अपराधों पर नियंत्रण के लिए संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश (DGP Ashok Juneja) दिये।

पुलिस महानिदेशक जुनेजा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप और शासन की प्राथमिकता सूची में सम्मिलित चिटफंड कंपनियों के संचालकों के विरूद्ध की गई कार्रवाई और निवेशकों की धन वापसी के लिये किये जा रहे कार्यों (DGP Ashok Juneja) की समीक्षा की।

उन्होंने प्रदेश में नशीली पदार्थों का कारोबार करने वाले अपराधियों और चोरी, नकबजनी, लूटपाट एवं चाकूबाजी की वारदातों में संलग्न अपराधियों के विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिये।

पुलिस महानिदेशक जुनेजा ने समीक्षा बैठक के दौरान प्रदेश के सभी जिलों में कानून व्यवस्था की स्थिति की भी जानकारी ली। प्रदेश में सामाजिक सद़भाव बनाये रखने के लिए सभी आवश्यक उपाय और कार्रवाई किये जाने बाबत निर्देश दिये।

प्रदेश में अपराधियों और गुंडों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई और सामाजिक अपराध, जुआ, सट्टा एवं अवैध शराब की बिक्री के विरूद्ध लघु अधिनियम के तहत प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विवेकानंद सिन्हा, हिमांशु गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक इंटेलिजेंश आनंद छाबड़ा सहित पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version