रायपुर/नवप्रदेश 12 मार्च। Development Work Approved : सीएम विष्णुदेव साय ने राजनांदगाव विकास कार्य के लिए 8 करोड़ की सौगात दी है। नगर पालिक निगम राजनांदगांव को राज्य शासन से विकास कार्यों के लिए लगभग 8 करोड़ की स्वीकृतियां मिली है। जिसको लेकर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने कहा- सीएम साय और डॉ. रमन कर रहे विकास कार्य ।
कार्यों की स्वीकृति के लिए नेता प्रतिपक्ष यदु ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, सांसद संतोष पांडे, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव व अभिषेक सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश पटेल का आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा- विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने शहर के विकास को लेकर विशेष प्रयास किए हैं। उनके ही प्रस्तावों पर मुहर लगाते हुए राज्य शासन ने करोड़ों की स्वीकृतियां दी हैं। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस शासन के पांच साल में विकास में पिछड़े शहर को दोबारा तरक्की की दिशा में लाने भाजपा सरकार समर्पित होकर तेजी से कार्य कर रही है।
फरहद चौक में स्थापित होगी शहीद वीरनारायण की मूर्ति
0 वार्ड क्रमांक 25 स्थित शीतला मंदिर के पास गेट, दुकान एवं शेड निर्माण के लिए 16 लाख 48 हजार रुपए की स्वीकृति
0 वार्ड नं. 48 नंदई वार्ड राजनांदगांव में शिवधाम डबरी पारा रोड पर पुलिया निर्माण कार्य 3 लाख
0 वार्ड नं. 34 कन्हारपुरी राजनांदगांव वार्ड में शिव मंदिर प्रांगण में शेड निर्माण कार्य 6.15 लाख
0 जयस्तंभ चौक राजनांदगांव में टिन शेड निर्माण कार्य 40.95 लाख
0 फरहद चौक में शहीद वीर नारायण सिंह जी की विशाल प्रतिमा स्थापना कार्य के लिए 22.92 लाख
0 चिखली के पास 10 सामुदायिक भवनों के आयुर्वेद अस्पताल, पानी टंकी की रोड से अंदर भवनों तक 13.50 लाख एप्रोच रोड
0 कन्हारपुरी में खेल मैदान निर्माण 19.50 लाख, लखोली हाई स्कूल में खेल मैदान निर्माण कार्य 19.50 लाख रुपए स्वीकृत