दुर्ग, नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक पद पर दिलीप देशमुख के नियुक्ति के पश्चात दिलीप देशमुख के नेतृत्व में सहकारिता क्षेत्र में कार्यरत भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा से भेंट (Deshmukh Met BJP District President) की।
इस दौरान दिलीप देशमुख ने जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा और सहकारिता नेता प्रीतपाल बेलचंदन से अपनी नियुक्ति पर अपना आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहां की सहकारिता वह क्षेत्र है जहां से हमारी ग्रामीण परिवेश की जनता अपनी उम्मीदों को जोड़कर रखता है और उम्मीदों का पूर्ण करने में अगर हमारे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सफल होते हैं, इससे बड़ी खुशी की बात कुछ नहीं होगी।
मैं नवनियुक्त सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिलीप देशमुख और उनकी भावी टीम के सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करता (Deshmukh Met BJP District President) हूं। इस दौरान जिला भाजपा महामंत्री ललित चंद्राकर, सुरेन्द्र कौशिक, आशीष निमंजे, मनोज सोनी, मदन वडाई,
पूर्व जिला पंचायत सभापति मुकेश बेलचंदन, अशोक गौतम, चेतन देशमुख, नीलमणी दिल्लीवार, प्रमोद वाघ, झमनेस देशमुख, मूलचंद राजपूत, रवि देशमुख, ओंकार देवागंन, चेतन साहू, भूपेन्द्र बेलचंदन, गिरीश्वर देशमुख, धरमपाल पिपरिया, मोहित खरे, वीरेन्द्र चतुर्वेदी सहित सभी कार्यकर्ता शामिल (Deshmukh Met BJP District President) रहे।