रायपुर/नवप्रदेश। Deputy Chief Minister Singhdev : बलरामपुर जिले के दौरे पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का फिर सियासी दर्द का पैमाना छलक गया। इस बार भी पत्रकारों से चर्चा के दौरान ऐसा बोल गए कि विरोधियों को मुद्दा मिल गया है। अपने बयान में उन्होंने साफ कह दिया कि, कांग्रेस के आपसी प्रेम व्यवहार और समन्वय को बनाने में मैं फेल हो गया।
चुनावी सरगर्मी के बीच उनका यूं मिडिया के सामने दर्द छलका है। इस बयान के बाद कांग्रेस के भीतरखाने अब बाबा का बयान चर्चा का विषय बना हुआ है।
मैं फेल हो गया…क्यों कहा सरगुजा महाराज ने
दरअसल डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार बाबा बलरामपुर जिले के राजपुर पहुंचे हुए थे और स्थानीय कांग्रेस के चुनावी कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद जब पत्रकार वार्ता को उन्होंने संबोधित किया तो उनका दर्द साफ झलक रहा था। उन्होंने कहा कि, मैं अगर परिवार में अपने आप को बड़ा भाई मान रहा हूं तो मेरी जिम्मेदारी है कि, सबके बीच में भाईचारा बने लेकिन मैं इसे कायम करने में फेल हो गया।
पार्टी के भीतरखाने में हो रही चर्चा
डिप्टी सीएम सिंह देव के इस बयान से साफ तौर पर समझा जा सकता है कि, कांग्रेस के इस कार्यकाल में जिस तरह से आपकी मतभेद लगातार देखने को मिले हैं। वह बाबा के इस बयान में भी झलक रहा है और अब कांग्रेस के भीतरखाने यह चर्चा हो रही है कि, इसका परिणाम इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को ख़ुद भुगतना पड़ेगा। वहीं बाबा के बयान ने विपक्ष को बैठे बैठाए एक मुद्दा भी परोस दिया है।