मुंबई/नवप्रदेश। उपमुख्यमंत्री (deputy chief minister) पद की शपथ लेने के दूसरे ही दिन अजित पवार (ajit pawar) ट्विटर पर बदल गए (changed)। उन्होंने अपनी इच्छा पूरी कर ली।
दरअसल अजित पवार ने ट्विटर पर अपना बायोडेटा बदल लिया है। उन्होंने अपना पद नाम अब पूर्व मुख्यमंत्री से उपमुख्यमंत्री कर लिया है, साथ में लिखा है- नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी लीडर।
गौरतलब है कि अजित पवार को राजभवन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।
उन्होंने एनसीपी के एक धड़े के साथ मिलकर भाजपा को समर्थन दिया है। जिसके चलते महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार स्थापित हो सकी और देवेंद्र फडणवीस दोबारा मुख्यमंत्री बन सके। इस बदलाव के साथ ही ट्विटर पर अजित पवार (ajit pawar) का बायोडेटा भी बदल (changed) गया है।