Site icon Navpradesh

Dengue Prevention : नगर निगम टीम ने इलाके में चलाया विशेष अभियान…

Dengue Prevention: Municipal Corporation team launched a special campaign in the area...

Dengue Prevention

रायपुर/नवप्रदेश। Dengue Prevention : बारिश का मौसम गर्मी में राहत लेकर आता है। किसानों के लिए खुशियां और पर्यावरण के लिए हरियाली के साथ आता है। लेकिन, इन सब चीजों के साथ आती है कई बीमारियां, जो अक्सर बारिश के सीजन में ही फैलती है। उनमें से एक है डेंगू। रैनी सीजन में डेंगू का खतरा तेजी से बढ़ता है। इसलिए नगर निगम रायपुर जोन 5 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को डेंगू मरीज के घर के आसपास दवा का छिड़काव करवाया।

सूंदर नगर, ओम सोसायटी क्षेत्र में डेंगू के मरीज मिले हैं। इनके घर के आसपास के इलाके में सघन एन्टी लार्वा ट्रीटमेंट और फागिंग की गई। नगर निगम की सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही के नेतृत्व और जोन के स्वास्थ्य अधिकारी भूषण ठाकुर, जोन स्वच्छता निरीक्षक दिलीप साहू की उपस्थिति में अभियान चलाया गया।

विंडो कूलर में रखा पानी तत्काल कराया खाली

30 घरों के विंडो कूलर में रखा पानी तत्काल कराया खाली

नगर निगम की सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पाणीग्रही के मार्गदर्शन (Dengue Prevention) में जोन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने सुंदरनगर नगर और ओम सोसायटी में लोगों के मध्य डेंगू के प्रति जनजागृति लाने लोगों को जागरूक किया गया। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने ओम सोसायटी, सुंदर नगर क्षेत्र में 30 घरों में विंडो कूलरों में जमा पानी तत्काल खाली करवाया।

केमिकल दवा का छिड़काव किया गया। लोगों से आव्हान (Dengue Prevention) किया गया कि अपने घर पर अथवा घर के आसपास कहीं पर भी पानी का जमाव न होने दें। पानी का जमाव दिखते ही जोन 5 के स्वास्थ्य विभाग में तत्काल इसकी जानकारी दें। इससे टीम भेजकर पानी के जमाव की समस्या तुरंत दूर की जा सके।

डेंगू के लक्षण

डेंगू से बचाव के तरीके

Exit mobile version