Site icon Navpradesh

Demonstration Of Bihan Workers Women : गोद में बच्चा लेकर चिलचिलाती धूप में निकल पड़ी महिलाएं

Demonstration Of Bihan Workers Women :

Demonstration Of Bihan Workers Women :

0 नवा रायपुर में रैली, धरना और बिहनकर्मियों का प्रदर्शन रोकने में पुलिस का भी छूटा पसीना

रायपुर/नवप्रदेश। Demonstration Of Bihan Workers Women : मानदेय बढ़ाने की मांग पर बिहानकर्मियों ने अपनी गोद में छोटे बच्चे को लेकर चिलचिलाती धूप में जोरदार प्रदर्शन किया। हजारों महिलाएं नवा रायपुर की सड़कों पर दिखाई दीं तो पुलिस के भी पसीने छूट गए। बिहान कमी महिलाओं की मांग है कि समस्त बिहान कर्मियों के मानदेय में वृद्धि हो। इन्हें दैनिक वेतन भोगी की श्रेणी में रखा जाए।

समस्त बिहान कर्मियों को जिला जनपद स्तर पर नियुक्ति पत्र जारी किए जाए। स्थानांतरण किया जाए। विभागीय भर्ती में योग्यता अनुसार सर्वोच्च प्राथमिकता में नियुक्ति की जाए। हर माह 5 तारीख को मानदेय का भुगतान किया जाए। यात्रा, महंगाई, भत्ता, चिकित्सा बीमा जैसी सुविधाएं दी जाएं।

बिहान कर्मी महिलाओं को प्रदेश के गांव में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं के लिए काम करने होते हैं। जिसमें महिलाओं के समूह बनाना, उन्हें शासन की योजनाओं के कामकाज के बारे में बताना, रोजगार संबंधी सुविधाएं कैसे मिलेंगी इसकी जानकारी देना, बैंक लोन दिलवाना जैसे काम शामिल हैं।

इन महिलाओं को दो अलग-अलग वर्गों में बांटा गया है कलस्टर का पूरा काम संभालने वाली महिलाओं को 13200 और अलग-अलग गांव में जाकर काम करने वाली महिलाओं को 5 हजार बतौर मानदेय दिया जाता है। यह सभी महिलाएं इसे बढ़ाकर 25000 और 15000 किए जाने की मांग कर रही है।

महिलाओं का दावा है कि इन्हें किसी प्रकार का भत्ता नहीं दिया जाता। कोई पीएफ नहीं, मेडिकल की भी कोई खास सुविधा नहीं है । इसलिए इनका मानदेय बढ़ना चाहिए।

Exit mobile version