Navpradesh

आज बेबाक : नसरल्लाह की मौत पर कश्मीर में प्रदर्शन हैरत की बात

Demonstration in Kashmir on Nasrallah's death surprising

Demonstration in Kashmir on Nasrallah's death surprising

Demonstration in Kashmir on Nasrallah’s death surprising: इजरायल ने हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह को भी निपटा दिया। इससे भारत का कोई लेना देना नहीं है। इसके बावजूद जम्मू कश्मीर में इस घटना को लेकर प्रदर्शन होना वाकई हैरत की बात है।

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने तो मारे गए आतंकवादी को शहीद बता दिया और एक दिन के लिए अपने सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए। खैर महबूबा मुफ्ती जैसे पाकिस्तान परस्त से और क्या उम्मीद की जा सकती है?

ये वोटों के सौदागर अपने सियासी फायदे के लिए किसी भी हद तक नीचे गिर सकते हैं। इन लोगों ने शर्म तो पहले ही बेच खाई है।

Exit mobile version