Site icon Navpradesh

दिल्ली हिंसा : पुलिस को फटकार लगाने वाले जज का आधी रात को ट्रांसफर

delhi violence judge transfer, high court judge s murlidhar transfer, navpradesh,

delhi violence judge transfer

नई दिल्ली/नवप्रदेश। दिल्ली (delhi violence judge transfer) हिंसा मामले में नेताओं के भड़काऊ बयानों को लेकर दिल्ली पुलिस को फटकार लगाने वाले दिल्ली हाईकोर्ट (high court judge s murlidhar transfer) के जज एस मुरलीधर का आधी रात को तबादला कर दिया गया। आनन –फानन में हुए उनके तबादले से अब चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

केंद्र सरकारी की ओर से सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम की सिफारिश के दो हफ्ते बाद बुधवार देर रात हाईकोर्ट (hig court judge s murlidhar transfer) जस्टिस एस मुरलीधर के तबादले संबंधी अधिसूचना जारी कर दी। उनका तबादला  पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के जज के रूप में किया गया है।

गौरतलब है कि दिल्ली हिंसा (delhi violence judge transfer) मामले में गुरुवार को फिर हाईकोर्ट में सुनवाई होने वाली है। लिहाजा इस सुनवाई पर पूरे देश की नजरें होंगी। बता दें कि दिल्ली हिंसा मामले में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने अब तक 18 एफआईआर दर्ज की है और 106 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Exit mobile version