Site icon Navpradesh

निर्भया के अरोपी ने फांसी टालने खुद को जेल में किया चोटिल

Delhi nirbhaya scandal, Four convicts, Postpone hanging, Accused Vinay Sharma, navpradesh,

Accused Vinay Sharma

नई दिल्ली/नवप्रदेश। दिल्ली निर्भया कांड (Delhi nirbhaya scandal) के चारों दोषियों (Four convicts) के फांसी टालने (Postpone hanging) संबंधी लगभग पुरे विकल्प समाप्त हो गए है। एक आरोपी विनय शर्मा (Accused Vinay Sharma) ने आज नया हथकंडा अपनाया है। आरोपी विनय ने जेल की दीवार में सर पीट-पीट कर खुद को घायल कर लिया है।

सुत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से आरोपी विनय (Accused Vinay Sharma) तिहाड़ जेल की बैरक नंबर तीन में रह रहा है। दुष्कर्म के चारों आरोपियों की कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। वार्डन प्रभारी भी इन पर कड़ी नजर रख रहे हैं। इसके बावजूद विनय ने खुद को चोट पहुंचा ही ली।

वार्डन ने आरोपी विनय(Accused Vinay Sharma)  को रोकने का प्रयास भी किया किन्तु वह खुद को चोटिल करने में कामयाब हो गया। चोटिल आरोपी को अस्पताल ले गया उसके बाद फिर उसे वापस जेल भेज दिया गया।

गौरतलब है कि आरोपी विनय शर्मा (Accused Vinay Sharma) को सोमवार को उसकी मां मिलने आई थी। उसके बाद विनय ने अपनी ही मां को पहचानने से इंकार कर दिया था। आरोपी विनय के वकील ने कहा कि विनय की मानसिक संतुलन अभी ठीक नहीं है और नया डेथ वारंट जारी होने के बाद से दिमागी हालत भी बिगड़ गया है।

WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version