Site icon Navpradesh

निर्भया: नया डेथ वारंट जारी, 20 मार्च सुबह साढ़े पांच बजे होगी फांसी

Delhi, Nirbhaya Rape, Massacre, Culprits, court, 20 March, Hanging, navpradesh,

nirbhaya case

नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) के बहुचर्चित निर्भया बलात्कार (Nirbhaya Rape) और हत्याकांड (Massacre) के दोषियों (Culprits)के पास कानूनी विकल्प खत्म होने के बाद अब कोर्ट (court) ने सभी दोषियों को 20 मार्च (20 March) सुबह साढ़े पांच बजे फांसी (Hanging) की सजा होगी।

आपको बता दें निर्भया (Nirbhaya Rape) के दोषियों को पहले तीन मार्च को फांसी की सजा सुनाई थी, लेकिन एक आरोपी पवन ने दया याचिका को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खारिज कर दी है। अब आरोपियों के पास कोई कानूनी विकल्प नहीं बचा है।

निर्भया की मां ने राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया निर्भया (Nirbhaya Rape)  की मां ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दोषी पवन गुप्ता की दया याचिका खारिज करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि अब उन्हें इंसाफ मिलने की उम्मीद पूरी होने वाली है।

वहीं कोर्ट ने चारों दोषियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य की जांच कराने और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) को हस्तक्षेप करने का निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर बुधवार को सुनवाई करने से इनकार कर दिया।

Exit mobile version