Site icon Navpradesh

Delhi Liquor Case : आप MLA को ED का समन, डिप्टी सीएम ने ट्वीट पर लिखा…

Delhi Liquor Case: ED summons AAP MLA, Deputy CM wrote on tweet...

Delhi Liquor Case

नई दिल्ली/नवप्रदेश। Delhi Liquor Case : दिल्ली आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी (आप) विधायक दुर्गेश पाठक को समन जारी किया है। इस बारे में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर जानकारी दी।

मनीष सिसोदिया ने समन जारी करने पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि शराब नीति से दुर्गेश पाठक का क्या संबंध है? शराब नीति के बहाने एमसीडी चुनाव को टारगेट किया जा रहा है।

डीप्टी सीएम ने भाजपा को घेरते हुए ट्वीट (Delhi Liquor Case) कर कहा, ‘आज ईडी ने आप के एमसीडी के चुनाव इंचार्ज दुर्गेश पाठक को समन जारी किया है। दिल्ली सरकार की शराब नीति से हमारे एमसीडी चुनाव इंचार्ज का क्या लेना देना? इनका टारगेट शराब नीति है या एमसीडी चुनाव?’

गौरतलब है कि शुक्रवार को एसीबी ने आप विधायक अमानतुल्ला खान के घर पर छापा मारा था। उन पर वक्फ बोर्ड में 32 लोगों को अवैध रूप से भर्ती करने का आरोप है।

Exit mobile version