Site icon Navpradesh

Delhi Horror Case : दिल्ली हॉरर केस में कैसे हुई पीड़िता की मौत? पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई ये वजह

दिल्ली, नवप्रदेश। दिल्ली के कंझावला इलाके में 20 वर्षीय अंजलि की मौत ने पूरे देश को अंदर तक झकझोर दिया है। जिस तरह से उसकी मौत हुई है, वो कोई सामान्य घटना (Delhi Horror Case) नहीं।

अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी इशारा करती है कि भीषण एक्सिडेंट की वजह से ही अंजलि को कई चोटें आईं और उसने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि अंजलि के सिर, रीढ़, बाएं फीमर में चोटें हैं।

बड़ी बात ये है कि रिपोर्ट में किसी भी तरह के यौन शोषण वाले एंगल को सिरे से खारिज कर दिया गया है। जोर देकर कहा गया है कि अंजलि को जो भी चोटें लगी हैं, वो सभी एक्सिडेंट की वजह से ही लगती हैं। निशानों को देखकर ये भी स्पष्ट हो गया है कि अंजलि को कई किलोमीटर तक सड़क पर घसीटा गया था।

इन्हीं चोटों की वजह से उसे सदमा लगा और उसने दम तोड़ दिया। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से तो कई सवालों के जवाब मिल गए हैं, लेकिन उस लापरवाही के अभी तक कोई जवाब नहीं मिले हैं

जिसकी वजह से अंजलि की इतनी दर्दनाक मौत हुई। असल में देर रात पुलिस की एक गाड़ी का मौके पर ना होगा, किसी भी पुलिसकर्मी का इतने बड़े दिन पैट्रोलिंग ना करना कई तरह के सवाल खड़े कर गया है।

इस मामले की बात करें तो 31 दिसंबर को देर रात अंजलि अपनी एक सहेली के साथ स्कूटी पर जा रही थी। तभी एक तेज रफ्तार गाड़ी ने स्कूटी पर टक्कर मारी जिस वजह से अंजलि का पैर गाड़ी में ही जा फंसा।

अब नशे में चूर गाड़ी में बैठे आरोपियों को इस बात की भनक ही नहीं लगी और वे गाड़ी को भगाते रहे। कई किलोमीटर तक अंजिल को सड़क पर घसीटा गया। फिर कंझावाला इलाके में पुलिस को एक कार के पीछे शव बंधे होने की सूचना मिली (Delhi Horror Case) थी।

जब पुलिस सूचना पाकर पहुंची, तो शव देखकर हैरान रह गई। उसके जिस्म पर कोई कपड़ा तक नहीं था। लाश की हालत ऐसी थी कि दिल दहल जाए। इसके बाद पुलिस ने थोड़ी दूर से लड़की की स्कूटी बरामद की थी. स्कूटी भी दुर्घटनाग्रस्त (Delhi Horror Case) थी।

अभी के लिए पुलिस ने इस मामले में पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके ब्लड सैंपल को भी जांच के लिए आगे लैब में भेज दिया गया है। 

जानकारी के मुताबिक, 31 दिसंबर की शाम करीब 6 बजे अमन विहार निवासी लड़की घर से यह कहकर निकली थी कि उसे पार्टी (ईवेंट कंपनी) का कुछ काम है। रात 9 बजे लड़की ने घर फोन किया और कहा कि वह रात में वापस आएगी।

परिवार का कहना है कि उन्होंने रात 10 बजे लड़की को फोन किया था, लेकिन फोन बंद था. दिल्ली पुलिस ने अगले दिन यानी 1 जनवरी की सुबह 8 बजे परिवार को दुर्घटना के बारे में बताया था।

अब इस मामले में जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी कुंडलि भी सामने आ गई है। जिस समय ये हादसा हुआ था, तब गाड़ी में दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण, मिथुन, मनोज मित्तल सवार थे।

इनमें एक ड्राइवर है, एक बैंक में काम करता है, एक हेयर ड्रेसर है और एक राशन डीलर का काम संभाल रहा है। पुलिस अभी भी पांचों आरोपियों से बात कर रही है, कई तरह के सवाल दागे जा रहे हैं, लेकिन उनके जवाब मामले को उलझाने का काम कर रहे हैं।

अभी के लिए इस मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अंजलि की मां से फोन पर बात की है। उस बात के बाद केजरीवाल ने जोर देकर कहा है कि पीड़ित के परिवार की पूरी मदद की जाएगी, बड़े से बड़े वकील को हायर किया जाएगा। अंजलि के परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी।

Exit mobile version