Site icon Navpradesh

Decision On Voting Date In CG Soon : CG में मतदान तारीख बदलने की मांग पर CEO ने कहा….

Decision On Voting Date In CG Soon :

Decision On Voting Date In CG Soon :

CEO ने कहा- निर्वाचन आयोग को सभी पत्र भेजे गए हैं, जल्द आएगा मतदान तारीख पर बड़ा फैसला

रायपुर/नवप्रदेश। Decision On Voting Date In CG Soon : विधानसभा चुनाव 2023 की तारीख को लेकर जल्द कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। CG में मतदान की तारीख आगे बढ़ाने पर फैसला जल्द लिया जायेगा।

बता दें कि त्योहार की वजह से तारीख बदलने की मांग सभी प्रमुख दलों के दिग्गज नेताओं ने किया है। CEO ने कहा- निर्वाचन आयोग को सभी पत्र भेजे गए हैं।

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होनी है। इस दिन छठ पर्व की शुरुआत हो रही है, ऐसे में मतदान की तारीख बदलने की मांग उठ रही है । वोटिंग की डेट बदलने को लेकर फैसला जल्द हो सकता है।

छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से एक चिट्ठी CEC को भेजी गई है। जिसमें संबंधित राजनैतिक दलों के नेताओं द्वारा चुनाव तारीख में परिवर्तन के लिए गुजारिश की गई है।

तत्संबंध में आज संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रुपेश वर्मा ने यह जानकारी दी।

Exit mobile version