Site icon Navpradesh

टीकाकरण पर कांग्रेस सांसद ने बताया इस रफ्तार से सभी लोगों को वैक्सीन लगाने में कितने साल लगेंगे

debate on covid vaccination in rajya sabha, talk on covid vaccination in parliament, navpradesh,

debate on covid vaccination in rajya sabha

Debate on Covid Vaccination in Rajya Sabha : अभी तक कोविड टीकाकरण में केवल 0.35 प्रतिशत लोगों को ही दूसरी डोज दी गई है।

नई दिल्ली/ ए.। Debate on Covid Vaccination in Rajya Sabha : राज्यसभा में मंगलवार को सदस्यों ने देश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर गहरी चिन्ता व्यक्त की और टीकाकरण अभियान में तेजी लाने का सरकार से अनुरोध किया। कांग्रेस के शक्ति सिंह गोहिल ने शून्यकाल के दौरान कहा टीकाकरण की यही रफ्तार रही देश की शत् फीसदी आबादी के टीकाकरण में 18 साल लग जाएंगे।

उन्होंने कहा कि देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढऩे लगे हैं। दिल्ली उच्च न्यायालय ने भी इस पर चिन्ता व्यक्त की है और सरकार को देश की चिन्ता करने की टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि अभी तक कोविड टीकाकरण में केवल 0.35 प्रतिशत लोगों को ही दूसरी डोज दी गई है।

टीकाकरण का यही रफ्तार रही तो 70 प्रतिशत आबादी को टीककरण में 12 साल छह महीने तथा शत-प्रतिशत आबादी के टीकाकरण में 18 साल का समय लगेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को यह व्यवस्था करनी चाहिये जिससे हर व्यक्ति को कोरोना का टीका लग सके।

,

Exit mobile version