Site icon Navpradesh

Death Of Workers : पत्थर की खदान ढहने से 8 मजदूरों की मौत, अभी की लोग लापता

मिजोरम, नवप्रदेश। मिजोरम में सोमवार को एक पत्थर की खदान धंसने से बिहार के 8 मजदूरों के शव मंगलवार को बरामद किए गए हैं। 4 अन्य मजदूरों की अभी भी तलाश जारी है, जिनके अभी भी फंसे रहने की आशंका है। जिन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

दरअसल, पूरी घटना हनथियाल जिले के मौदढ़ गांव में दोपहर करीब 2.40 बजे हुई। उस समय ABCI इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के मजदूर खदान में काम कर रहे थे। इसी दौरान ये हादसा हो गया। हालांकि मौके पर प्रशासन उन्हें बचाने के लिए ऑपरेशन शुरु कर दिया था।

SP विनीत कुमार ने कहा कि बचाव अभियान जारी है और शाम साढ़े 7 बजे तक किसी भी व्यक्ति को मलबे से नहीं बचाया गया है। घटना के तुरंत बाद हनहथियाल जिले के अधिकारी और एक चिकित्सा दल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि एक वर्कर मौके से भागने में सफल रहा, जबकि बाकी 12 ऐसा करने में असफल रहे और मलबे में दब गए।

Exit mobile version