Site icon Navpradesh

Death of Protestors : इस आरोप में गई विधायक की कुर्सी, 13 और दोषी करार…क्या है पूरा मामला…यहां जानें

Death of Protestors: MLA's chair went on this charge, 13 more convicted... What is the whole matter... Learn here

Death of Protestors

झारखंड/नवप्रदेश। Death of Protestors : रामगढ़ से कांग्रेस की विधायक ममता देवी समेत सभी 13 आरोपियों को पांच-पांच साल की सजा सुनायी गयी है। साथ ही 10-10 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है। हजारीबाग व्यवहार न्यायालय के एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट के न्यायाधीश कुमार पवन की अदालत ने मंगलवार दोपहर 3:40 बजे फैसला सुनाया। न्यायाधीश ने रजरप्पा थाना कांड संख्या 79-2016 के तहत 13 आरोपियों को दोषी करार देते हुए अलग-अलग धाराओं में सजा सुनायी और जुर्माना लगाया है।

विधायक ममता देवी को धारा-148 और 332 में दो साल सश्रम कारावास (Death of Protestors) की भी सजा सुनायी गयी है, जबकि, धारा-333 और धारा-307 में पांच साल की सजा व 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। विधायक को पांच वर्ष की सजा सुनाये जाने के बाद इनकी विधायकी जानी तय है। ममता देवी की विधायकी सजा की तारीख से ही निरस्त मानी जायेगी।

कोर्ट के फैसले की कॉपी विधानसभा पहुंचने के बाद स्पीकर रबींद्रनाथ महतो आगे की कार्रवाई करेंगे़ इधर, कोर्ट ने अभियुक्त राजीव जायसवाल को पांच साल के अलावा आर्म्स एक्ट की धारा-27 में भी दोषी माना और तीन साल की सजा सुनायी। उन पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। सभी 13 आरोपियों की सजा साथ-साथ चलेगी। जुर्माना नहीं देने पर छह माह कारावास की सजा बढ़ायी जायेगी।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई पेशी

न्यायाधीश कुमार पवन की अदालत में मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी दोषियों की पेशी हुई। आठ दिसंबर को दोषी करार होने दिये जाने के बाद न्यायालय ने सभी दोषियों को हजारीबाग स्थित जेपी केंद्रीय कारा भेज दिया था। इनके नाम हैं विधायक ममता देवी, राजीव जायसवाल, लाल बहादुर महतो, बासुदेव प्रसाद, मनोज पुजहर, सुभाष महतो, बालेश्वर भगत, कुंवर महतो, दिलदार अंसारी, अभिषेक सोनी, आदिल इनामी, यदु महतो, ममता देवी और कौलेश्वर महतो।

29 अगस्त 2016 को हुआ था आंदोलन

रामगढ़ के गोला प्रखंड स्थित आइपीएल फैक्टरी में जमीन अधिग्रहण व मजदूरों की समस्याओं को लेकर 29 अगस्त 2016 को आंदोलन हुआ था। नागरिक चेतना मंच गोला के बैनर तले इनलैंड पावर लिमिटेड के मुख्य गेट के पास सैकड़ों लोग प्रदर्शन कर रहे थे। आंदोलन उग्र होने पर पुलिस को 47 राउंड गोली चलानी पड़ी। इस दौरान दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गयी थी, जबकि आठ घायल हुए थे। इस मामले को लेकर गोला बीडीओ दिनेश कुमार सुरीन ने रजरप्पा थाना में 79-2016 के तहत मामला दर्ज कराया था। इसमें 50 नामजद और 400 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया था।

ममता देवी को सजा सुनाये जाने के बाद उनके पति बजरंग महतो अपने तीन माह के बच्चे के साथ पत्रकारों के समक्ष आये। उन्होंने का कि ममता देवी के जेल जाने से हमारा परिवार घबरानेवाला नहीं है। मेरा तीन माह का बेटा हम लोगों को हिम्मत देगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि अदालत के फैसले का सभी सम्मान करते हैं, लेकिन अब मामले को को उच्च न्यायालय में चुनौती दी जायेगी।

सजा पूरी करने के बाद भी छह साल तक नहीं लड़ पायेंगी चुनाव

देश में लागू जनप्रतिनिधित्व अधिनियम (Death of Protestors) में जनप्रतिनिधियों जैसे सांसदों व विधायकों के किसी आपराधिक मामले में सजा सुनाने जाने के बाद उनकी सदस्यता समाप्त करने और चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाने का प्रावधान है। इसके तहत किसी सांसद या विधायक के दो साल या इससे अधिक की सजा होने पर उसकी सदस्यता समाप्त हो जाती है। साथ ही सजा की अवधि पूरी होने के बाद अगले छह साल के लिए उसके चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध रहता है।

जा चुकी है इनकी विधायकी

कमल किशोर भगत आजसू

एनोस एक्का झापा

योगेंद्र महतो झामुमो

अमित महतो झामुमो

बंधु तिर्की कांग्रेस

Exit mobile version