Site icon Navpradesh

Death of Groom : सुहागरात के अगले ही दिन दूल्हे की मौत…नई नवेली दुल्हन बोली…?

Death of Groom: The groom's death on the very next day of the honeymoon... the new bride said...?

Death of Groom

मैनपुरी/नवप्रदेश। Death of Groom : शादी की खुशियां तब मातम में बदल गई जब सुहागरात के बाद दूल्हें की अचानक मौत की खबर परिजनों को लगी। इस घटना के बाद दुल्हन और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में बेहद ही दर्दनाक घटना हुई। सुहागरात के अगले दिन दूल्हे की मौत हो गई। दूल्हे की मौत से घर में कोहराम मच गया। वहीं नई नवेली दुल्हन तो बेहोश हो गई। जब होश आया तो एक ही बात पूछ रही थी कि ‘मेरी क्या गलती थी, ऐसा मेरे साथ क्यों हुआ’। वहीं खबर मिलते ही दुल्हन के मायके वाले भी पहुंच गए। शादी की खुशियां महज कुछ ही घंटों में मातम में बदल गईं।

धूमधाम के साथ संपन्न हुई थी शादी

घटना करहल थाना क्षेत्र के नगला कंस गांव की है। गांव निवासी जनवेद का पुत्र सोनू (21) बीए का छात्र था। उसकी शादी किशनी थाना क्षेत्र के नगला सदा सौज गांव निवासी आरती के साथ तय हुई थी। 11 मई को तय मुहूर्त पर किशनी के हनुमानगढ़ी स्थित एक मैरिज होम में धूमधाम के साथ शादी संपन्न हुई। इसके बाद 12 मई को वह पत्नी को विदा कराकर घर आ गया। नवेली बहू के घर आने से घर में खुशियों का माहौल था। सारा दिन घर में रिश्तेदारों आदि की मौजूदगी में कार्यक्रम चलते रहे।

इन्वर्टर का तार लगाते समय लगा करंट

शनिवार शाम को रिश्तेदारों के जाने के बाद अचानक लाइट चली गई। इन्वर्टर चालू न होने पर सोनू नंगे पैर ही इन्वर्टर चेक करने चला गया। इन्वर्टर का तार निकला देख उसने तार छील कर लगाने का प्रयास किया। नंगे पैर होने के कारण इन्वर्टर को अर्थिंग मिल गई और सोनू को जबरदस्त करंट लगा। झटका खाने के बाद वो वहीं गिर पड़ा। परिजन उसे तुरंत लेकर अस्पताल भागे पर वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

डॉक्टर ने मृत घोषित किया दूल्हा

बेसुध होने के बाद परिजन उसे आनन-फानन मेडिकल कॉलेज (Death of Groom) सैफई ले गए। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजन में चीख पुकार मच गई। शादी वाले घर में पलक झपकते ही खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लाया गया। रविवार को गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार किया गया।

Exit mobile version