Site icon Navpradesh

Death of Dogs : 18 कुत्तों को जहर देकर मार डाला, सुनिए हत्यारे ने क्या कहा…

Death of Dogs: 18 dogs were poisoned to death, listen what the killer said...

Death of Dogs

आंध्र प्रदेश/नवप्रदेश। Death of Dogs : आंध्र प्रदेश के एलुरू जिले में एक साथ 18 कुत्तों की मौत से बवाल मच गया है। सामने आया है कि इन कुत्तों को जहर देकर मारा गया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के वीरबाबू के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

पुलिस ने बताया, वीरबाबू ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसे ऐसा (Death of Dogs) करने का आदेश मिला था। जब इस आदेश के बारे में उससे पूछा गया तो बताया कि चेबरोल गांव के सरपंच और सचिव ने उसे आदेश दिया था कि जहरीला इंजेक्शन देकर इन कुत्तों को मार डालो। उधर, एक साथ बड़ी संख्या में कुत्तों की मौत के बाद डॉग लवर्स संगठनों ने ग्राम प्रधान व सचिव के खिलाफ त्वरित व कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 

तेलंगाना में हुई थी 100 कुत्तों की मौत

इसी तरह साल की शुरुआत में तेलंगाना में भी ऐसा ही मामला (Death of Dogs) सामने आया था। यहां 100 आवारा कुत्तों की मौत हो गई थी। इनका शव एक गड्ढे में पड़ा मिला था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद काफी बवाल मचा था।

Exit mobile version