स्व. जूदेव की पुण्यतिथि पर सीएम साय ने कहा सरकार उनके दिखाए रास्ते पर चल रही
रायपुर/नवप्रदेश। Death Anniversary Of Late Dilip Singh Judev : CM विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री निवास में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की पुण्यतिथि पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
उप मुख्यमंत्री अरूण साव और विजय शर्मा सहित विधायक किरण देव, शिवप्रकाश, जय जामवाल और पवन भी मौजूद रहे। स्पीकर डॉ रमन सिंह ने भी करिश्माई व्यक्तित्व के धनी स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव का पुण्य स्मरण किया।
मुख्यमंत्री साय ने स्वर्गीय श्री जूदेव का पुण्य स्मरण करते हुए कहा कि, उन्होंने मुझे राजनीति के क्षेत्र में बढ़ने के लिए प्रेरित किया। मुझे स्वर्गीय श्री जूदेव का बहुत स्नेह मिला और मैंने उनके जीवन यात्रा से बहुत कुछ सीखा है। वे चाहते थे कि, मैं छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनूं। उनका आशीर्वाद फलित हुआ।
स्वर्गीय श्री जूदेव ने आजीवन आदिवासी समुदाय के हित की लड़ाई लड़ी। सनातन संस्कारों को बचाए रखने के लिए वे हमेशा समर्पित रहे। प्रदेश में हमारी सरकार उनके दिखाए रास्ते पर चलते हुए आदिवासी कल्याण और सुशासन स्थापित करने के लिए काम कर रही है।