Site icon Navpradesh

घातक रैगिंग ! घंटों खड़े रहने की दी सज़ा; छात्र की हो गई मौत, 15 सीनियर छात्र गिरफ्तार

Deadly ragging! Punished to stand for hours; student died, 15 senior students arrested

gujarat ragging death anil methaniya

-छात्र की मौत के पीछे सीनियर्स द्वारा की गई रैगिंग

धारपुर। gujarat ragging death anil methaniya: गुजरात के जीएमईआरएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में शनिवार को एक एमबीबीएस छात्र की मौत हो गई। छात्र की मौत के पीछे सीनियर्स द्वारा की गई रैगिंग को कारण बताया जा रहा है। अनिल मेथानिया जीएमईआरएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, धारपुर पाटन में एमबीबीएस के प्रथम वर्ष के छात्र थे।

शनिवार रात कॉलेज के आवासीय क्षेत्र में परिचय के दौरान सीनियर्स ने उसकी रैगिंग (gujarat ragging death anil methaniya) की और उसे परेशान किया। रैगिंग के दौरान अनिल को कई घंटों तक खड़ा रखा गया। इसके बाद अनिल गिरकर बेहोश हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने पुलिस को बताया कि उसे तीन घंटे तक खड़ा रखा गया। इसके कुछ देर बाद ही अनिल की मौत हो गई।

इस मामले में 15 सीनियर छात्रों को गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अनिल के भाई गौरव मेथानिया ने कहा शनिवार रात मेरे पास फोन आया। हमें बताया गया कि मेरे भाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमें भी जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचने का संदेश दिया गया।

गौरव ने कहा परिवार के चार सदस्य सुबह चार बजे अस्पताल पहुंचे। फिर मुझे बताया गया कि मेरे भाई की मौत हो गई है और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। इसके बाद कॉलेज डीन और पुलिस अधिकारियों से हमें पता चला कि अनिल की रैगिंग हुई है और उसके सीनियर्स से इस बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

Exit mobile version